नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( social media ) पर एक बब्बर शेर के हमले का वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं। यूक्रेन ( ukraine ) के एक प्रसिद्ध सर्कस लुगांस्क स्टेट सर्कस में एक शेर ने अपने ट्रेनर पर हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब हमादा नाम के ट्रेनर और एक बब्बर शेर रिंग में थे। शेर ने अचानक अपने ट्रेनर पर हमला कर दिया। वहां मौजूद लोग यह नज़ारा देख हैरान थे। शेर ने हमादा को नोचा और जमीन पर गिरा दिया। बता दें कि ट्रेनर को पीठ, हाथ और पैर में चोट आई है।
VIDEO: प्यास के मारे सूख रहा था सांप का गला, डर को पीछे छोड़ इंसान ने की बेजुबान की मदद