
जल्द मार्केट में आने वाला है जादुई छाता, सिर के ऊपर उड़कर करेगा सुरक्षा, जानें कैसे
नई दिल्ली। बरसात हो या धूप अक्सर लोग छाते का इस्तेमाल करते हुए देखे जा सकते हैं। हर समय छाते को हाथ में पकड़े रखना और फर उसे संभालना मुश्किल काम है। लेकिन अब एक ऐसा छाता बाजार में आने वाला है, जिसे कैरी करना आसान होगा। इसे हाथ में भी पकड़े नहीं रखना होगा। दरअसल यह छाता आपको सिर के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई देगा।
इसकी दूसरी खासियत यह है कि इसे बाइक ( bike ) चलाते हुए ओर तेज हवा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। छाता हर समय आपके सिर के ऊपर उड़ता रहेगा। जबकि साधारण छाते के साथ ऐसा कर पाना संभव नहीं है।
इस छाते का वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हो रहा है और लोग इसका मार्केट ( market ) में आने का इंतजार कर रहे हैं। इस छाते को लोग जादुई छाता भी कह रहे हैं।
ऐसे करता है काम
Published on:
31 May 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
