23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द मार्केट में आने वाला है जादुई छाता, सिर के ऊपर उड़कर करेगा सुरक्षा, जानें कैसे

धूप और बरसात से बचाएगा हवा में उड़ने वाला छाता ड्रोन की मदद से उड़ता ये छाता कई लोग पसंद कर रहे हैं इस जादुई छाते को

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deepika Sharma

May 31, 2019

umbrella

जल्द मार्केट में आने वाला है जादुई छाता, सिर के ऊपर उड़कर करेगा सुरक्षा, जानें कैसे

नई दिल्ली। बरसात हो या धूप अक्सर लोग छाते का इस्तेमाल करते हुए देखे जा सकते हैं। हर समय छाते को हाथ में पकड़े रखना और फर उसे संभालना मुश्किल काम है। लेकिन अब एक ऐसा छाता बाजार में आने वाला है, जिसे कैरी करना आसान होगा। इसे हाथ में भी पकड़े नहीं रखना होगा। दरअसल यह छाता आपको सिर के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई देगा।

इसकी दूसरी खासियत यह है कि इसे बाइक ( bike ) चलाते हुए ओर तेज हवा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। छाता हर समय आपके सिर के ऊपर उड़ता रहेगा। जबकि साधारण छाते के साथ ऐसा कर पाना संभव नहीं है।
इस छाते का वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हो रहा है और लोग इसका मार्केट ( market ) में आने का इंतजार कर रहे हैं। इस छाते को लोग जादुई छाता भी कह रहे हैं।

ऐसे करता है काम

यह छाता हवा में उड़ता है इस छाते को मोबाइल ( mobile ) की मदद से ऑपरेट (oprate ) किया जाता है। इस छाते में ड्रोन ( drawn ) लगा है। हालांकि इस छाते को बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि यह छाता अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।