
उदास रहने का भी हो सकता है 'फायदा', बस 3 मिनट का है काम, चमक उठेंगे गर्दिश में फंसे सितारे
नई दिल्ली। यह खबर उबाऊ नौकरी से परेशान लोगों के लिए है। ये खबर उनके लिए है जो अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हैं। वे। लोग जो घूमने फिरने खाने पीने का शौक रखते हैं यह खबर उनके लिए है। क्या आप अपने सपनों की जिंदगी जीना चाहते हैं? तो आपके लिए एक अवसर है उदासी का वीडियो बनाइए और आप जीत सकते हैं स्कॉलरशिप। एक ट्रेवल चैनल ने सबसे उबाऊ नौकरी में फंसे लोगों के लिए एक अविश्वसनीय एक वर्षीय ट्रैवल स्कॉलरशिप के माध्यम से दुर्लभ मौका पेश किया है। विजेता देश के दुर्गम स्थानों की फुर्सत से यात्रा करते हुए ऐसे व्यंजनों को चखेंगे, जिनके बारे में उन्हें अबतक नहीं पता था और दुनिया का अनुभव लेते हुए जिंदगी जीएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे और रोचक बनाने के लिए प्रोग्राम विजेताओं को आने वाले एक नए शो का चेहरा बनकर स्टारडम हासिल करने का एक मौका भी मिलेगा।
चैनल का कहना है कि, हालांकि यह सब हासिल करना इतना आसान भी नहीं होगा। यह प्रतियोगिता बेहद विचित्र है। इसमें आवेदन करने वाले को अपनी जिंदगी की तमाम नीरसता को सामने लाकर तीन मिनट का एक छोटा वीडियो प्रस्तुत करना होगा। बयान के अनुसार, सबसे उदास तीन वीडियो आवेदन यह स्कॉलरशिप जीतेंगे। यह चैनल ऐसे तीन फूड और ट्रैवल दीवानों को खोज रहा है, जिनमें एक बेहतर भविष्य के लिए अपनी मौजूदा उबाऊ नौकरी को छोड़ने की हिम्मत है! इसमें विजेताओं को अपना बैग पैक करना होगा और अगले 12 महीने देश के अनदेखे हिस्सों की यात्रा करते हुए बिताने होंगे। स्कॉलरशिप के प्रथम तीन महीने आने वाले शो के चेहरे के रूप में तमाम शहरों में यात्राओं को समर्पित होंगे और शेष अवधि के दौरान विजेताओं को सोशल माध्यमों के लिए ब्लॉग तैयार करने होंगे।
Published on:
14 Aug 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
