24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानवाले ने नहीं दिया ‘फ्री’ में पान, ग्राहक ने काट खाए दुकानदार के होंठ और कान

मुफ्त में पान मांग रहा था शख्स पान ने मिलने पर काट खाए होंठ और कान

2 min read
Google source verification
dsc_0520.jpg

Paan

नई दिल्ली। अक्सर आदमी फ्री की चीज पाने के जुगाड़ में लगा रहता है। कई बार तो फ्री ( free ) की चीज पाने के लिए लोग मार-कुटाई पर उतारू हो जाते हैं। लेकिन कई लोग फ्री की चीज पाने के लिए हद पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ ( Lucknow ) में देखने को मिला।

लखनऊ के आलमबाग में मुफ्त में पान न दिए जाने पर एक शख्स ने पान वाले के होंठ और कान काट लिए। यह घटना तब घटी जब28 वर्षीय शालू ( Shalu ) रात 10 बजे पान खाने के लिए दुकान पर पहुंचा था। जिस वक़्त शालू पान खाने सत्येंद्र की पान की दुकान ( shop ) पर पहुंचा। उस वक्त वह अपनी दुकान बंद कर रहा था।

विकलांग डॉगी ने लगाई ऐसी जबरदस्त दौड़, लोग भी हुए दीवाने

शालू ने सत्येंद्र से मुफ्त में पान देने के लिए कहा लेकिन सत्येंद्र ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। मुफ्त का पान न मिलने से शालू भड़क गया और उसने सारा गुस्सा सत्येंद्र पर निकाल दिया। शालू ने गुस्से में पान वाले को पत्थर से मारना शुरू कर दिया।

इस दौरान शालू ने सत्येंद्र के कान और होठ को अपने दांत से काट दिया। पान वाले को लहुलुहान करने के बावजूद शालू वहां से भाग गया। पान वाले को इस हालत में देख एक राहगीर ने उन्हें नजदीकी अस्पताल ( hospital ) में भर्ती कराया। जहां सत्येंद्र का उपचार किया गया।

इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में गूंजी थी दबंग खान की किलकारी, एमपी सरकार देगी सलमान को बर्थडे गिफ्ट

इस घटना को अंजाम देने वाले शालू की उम्र 28 साल है और वे पेशे से वीडियोग्राफर है। पुलिस ( police ) फिलहाल ने प्राथिमिकी दर्ज कर ली है। जिसके बाद मामलें में कार्रवाई शुरू की जाएगी। घटना को अंजाम देने के बाद शालू मौके से फरार को पुलिस खोजने में जुटी हुई है।