
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पिछले काफी समय से बड़े-बड़े कारनामे कर रही है। जिससे लोगों में रोजगार छिन जाने का डर है। हालांकि दूसरी ओर AI ने लोगों को रोजगार भी दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लोगों ने अच्छी-खासी कमाई करना शुरू कर दिया है। एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां साइप्रस के एक 32 वर्षीय उद्यमी ओले लेहमैन ने क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के क्रैश होने के दौरान जीवन को बदल देने वाले अनुभव को फील किया।
दरअसल, ओले लेहमैन क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के क्रैश होने के बाद से काफी परेशान थे। वह समझ नहीं पा रहे थे कि अब आगे क्या करें। क्योंकि क्रिप्टो एक्सचेंज के क्रैश होने से उन्हें आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में एक दिन उनकी नजर एआई टूल चैटजीपीटी पर पड़ी जिसने उनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया। ऐसा कह सकते हैं कि यहीं से उनका टर्निंग प्वाइंट शुरू हुआ।
ओले लेहमैन अब लोगों को AI का इस्तेमाल करना सिखा रहे हैं और इससे करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं। हालांकि टीचर बनने से पहले लेहमैन ने करीब 6 साल क्रिप्टो ट्रेडर के तौर पर गुजारे हैं। लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि क्रिप्टो में हुए घाटे ने उनके लिए कमाई के नए दरवाजे खोल दिए हैं।
यह भी पढ़े - बरमूडा ट्रायंगल का सुलझा रहस्य, इस कारण यहां से गायब हो रहे जहाज
इस साल जनवरी के महीने में लेहमैन ने ट्विटर एक्स पर AI से संबंधित कंटेंट शेयर करने शुरू किए। जिसके बाद लोगों ने उनके कंटेंट को काफी पसंद करना शुरू कर दिया। बस यहीं से लेहमैन की किस्मत बदल गई। अप्रैल में उन्होंने The AI Solopreneur हैंडल से एक Twitter अकाउंट बनाया जोकि पूरी तरह से AI कंटेंट के लिए है। महज 65 दिनों में इस अकाउंट से 1,00,000 फॉलोअर्स जुड़ गए।
लेहमैन ने AI Audience Accelerator नाम से एक कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स की कीमत 179 डॉलर यानी करीब 14,790 रुपये है। इस कोर्स के शुरू होने के एक महीने के अंदर ही 1,078 ऑर्डर आए। अब लेहमैन हर महीने करीब 176,885 डॉलर यानी करीब 1.4 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।
यह भी पढ़े - अब भगवान से फोन पर हो सकेगी बात! AI की मदद से शख्स ने बनाया अनोखा ऐप
Published on:
29 Aug 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
