
सांप से इस बात का बदला लेना चाहता था शख्स, किया ऐसा काम की कांप जाएगी रुह
नई दिल्ली: युगांडा के टोरोरो में एक शख्स की बेहद हैरान कर देने वाला हरकत चर्चा में है। दरअसल, शख्स के पास कई चूजे थे, जो धीरे—धीरे गायब होने लगे थे। वह इस बात से वह काफी परेशान था। अचानक उसे एक कोबरा सांप दिखा, वह समझ गया कि चूजों का शिकार कोबरा ने ही किया है। इसके बाद
उसने कुछ ऐसा किया जो वाकई चौंकाने वाला है।
सांप से बदला लेने के लिए किया ऐसा खतरनाक काम
34 साल के Kenneth Odiom ने विषैले कोबरा से बदला लेने के लिए उसको पकड़ा। उसके सिर को अलग कर उसे पानी में उबाला। इसके बाद उसके छोटे—छोटे टुकड़े करके डीप फ्राई किया और शराब और जूस के साथ इसका लुत्फ उठाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें, शख्स का एक वीडियो भी सामने आया है, जो वहां के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स विषैले सांप को खाता नजर आ रहा है। कई यूजर्स ने चिंता जताई कि इसको खाने से उसकी जान भी जा सकती है। वहीं, कुछ ने सलाह भी दी कि सांप को खाने से पहले वह इसको सही तरह से मारने और पकाने के बारे में पता कर लेता।
Published on:
15 Nov 2018 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
