
लू लगने से शख्स की हुई थी मौत, जनाज़े के दौरान अचानक हुआ ज़िंदा, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली।गुजरात ( Gujarat ) में एक शख्स मरने के बाद ज़िंदा हो गया। गुजरात के पालनपुर में मज़दूरी करने वाले नदीम नागोरी की तबितयत लू ( loo ) लगने से ख़राब हुई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था की इलाज के दौरान अचानक उसकी सांस चलना बंद हो गई।
नदीम की मौत की खबर सुन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरा परिवार सदमे था। उसकी मौत का सदमा लिए परिवार और रिश्तेदार उसके जनाज़े की तैयारी में लग गए। उसके जनाज़े को जब लेकर लोग कब्रिस्तान पहुंचे तो किसी ने गौर किया कि उसकी सांसें चल रही हैं। उसे तुरंत अस्पताल ने जाया गया जहां उसे बचाने की बहुत कशिश की गई लेकिन उसने दोबारा दम तोड़ दिया।
नदीम के परिवार का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर ने नदीम को सुबह 8 बजे ही मृत घोषित कर दिया था। परिवार ने भी डॉक्टर की बात मान ली लेकिन वह करीब 12 बजे तक ज़िंदा रहा । परिवार ने नदीम की मौत का ज़िम्मेदार अस्पताल प्रशासन को ठहराया है। नदीम के परिवार के आरोप लगाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने कुछ कहने से इंकार कर दिया है।
Published on:
11 Jun 2019 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
