12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लू लगने से शख्स की हुई थी मौत, जनाज़े के दौरान अचानक हुआ ज़िंदा, जानें क्या है पूरा मामला

गुजरात में शख्स मरने के बाद हुआ ज़िंदा नदीम नागोरी की लू लगने से तबितयत हुई थी खराब

less than 1 minute read
Google source verification
man in gujarat awake in graveyard

लू लगने से शख्स की हुई थी मौत, जनाज़े के दौरान अचानक हुआ ज़िंदा, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली।गुजरात ( Gujarat ) में एक शख्स मरने के बाद ज़िंदा हो गया। गुजरात के पालनपुर में मज़दूरी करने वाले नदीम नागोरी की तबितयत लू ( loo ) लगने से ख़राब हुई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था की इलाज के दौरान अचानक उसकी सांस चलना बंद हो गई।

लग्जरी कारों से भी ज्यादा महंगी है ये चाबी, जड़े हैं 34.5 कैरेट के हीरे

नदीम की मौत की खबर सुन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरा परिवार सदमे था। उसकी मौत का सदमा लिए परिवार और रिश्तेदार उसके जनाज़े की तैयारी में लग गए। उसके जनाज़े को जब लेकर लोग कब्रिस्तान पहुंचे तो किसी ने गौर किया कि उसकी सांसें चल रही हैं। उसे तुरंत अस्पताल ने जाया गया जहां उसे बचाने की बहुत कशिश की गई लेकिन उसने दोबारा दम तोड़ दिया।

डॉक्टर ने अपार्टमेंट की 8 वीं मंज़िल से डॉगी के पिल्लों को फेंक दिया, पड़ोसियों ने बनाया वीडियो और फिर

नदीम के परिवार का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर ने नदीम को सुबह 8 बजे ही मृत घोषित कर दिया था। परिवार ने भी डॉक्टर की बात मान ली लेकिन वह करीब 12 बजे तक ज़िंदा रहा । परिवार ने नदीम की मौत का ज़िम्मेदार अस्पताल प्रशासन को ठहराया है। नदीम के परिवार के आरोप लगाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने कुछ कहने से इंकार कर दिया है।

इस शख्स ने खरीद तो ली महंगी BMW कार, लेकिन पेट्रोल भरवाने के लिए चुराता था मुर्गियां