
Man jumping off building
दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं और उनके शौक भी अलग-अलग होते हैं। इन्हीं शौकों में से एक है स्टंट करना। लोग अलग-अलग तरह से स्टंट करते हैं। कई स्टंट्स तो काफी खतरनाक होते हैं पर फिर भी लोग उन्हें करते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही स्टंट के वीडियो ऑनलाइन देखने को मिलते हैं। कुछ स्टंट तो बेहरतरीन होते हैं पर कुछ स्टंट करना लोगों को काफी भारी पड़ता है। इसी तरह का एक और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें एक शख्स की स्टंटबाजी उसे काफी भारी पड़ जाती है।
स्टंट के लिए बिल्डिंग से कूदा शख्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स स्टंट करने के लिए कुछ ऐसा करता है जो काफी हैरान कर देने वाला काम है। शख्स एक ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगा देता है।
दिखे दिन में तारें
शख्स ने स्टंटबाजी के चक्कर में बिल्डिंग से छलांग तो लगा दी, पर उसे नहीं पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है। जैसे ही शख्स उंचाई से बिल्डिंग से कूदा, वह एक पेड़ से टकरा गया और पेड़ की टहनियों से टकराता हुए सीधा पेड़ के पास लगी रेलिंग परपेट के बल जा गिरा। शख्स के गिरने से ही यह साफ है कि उसे काफी चोट लगी और यह स्टंट करना उसके लिए एक दर्दनाक अनुभव बन गया। स्टंटबाजी के चक्कर में शख्स को दिन में ही तारें दिख गए।
Published on:
13 Sept 2023 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
