
jugad for taking snakes from their pit
नई दिल्ली। सांप (snakes) का नाम सुनते ही लोगों की बोलती बंद हो जाती है। ऐसे में अगर कोई कहे कि उसके बिल में हाथ डालना है तो आपकी क्या हालत होगी। मगर इन सब बातों से परे एक शख्स बेधड़क होकर सांप के बिल में कोल्ड ड्रिंक की पूरी बॉटल उड़ेल (poured) देता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
बिल में कोल्ड ड्रिंक के जाते ही कई सारे सांप अचानक से निकल आते हैं। सांप को उसके घर से बाहर निकालने का ये अनोखा तरीका(weird technique) टेक्निक टूल्स नाम की ओर से बताया गया है। शख्स ने इस यूट्यूब चैनल में कई अजीबो-गरीब तरीके बताए हैं। वीडियो के मुताबिक सांप को बिल से बाहर निकालने के शख्स कोल्ड ड्रिंक के साथ कुछ अंडे भी डालता है।
इन दोनों चीजों के डालते ही अचानक से तेज झाग निकल आता है। इससे बिल में हलचल होने लगती है और ढ़ेर सारे सांप बाहर आ जाते हैं। इसके बाद शख्स उनको एक-एक करके पकड़कर रखने लगता है। ये अनोखा वीडियो लोगों को काफी दिलचस्प लग रहा है। वीडियो को अभी तक यूट्यूब पर करीब 25 लाख लोग देख चुके हैं।
Published on:
04 Feb 2020 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
