
,,
नई दिल्ली। आपने कभी गैंग्रीन नाम की बीमारी के बारे में सुना है? ये एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट फुटबॉल से भी बड़ा हो जाता है। इस बीमारी में बेतहाशा तकलीफ के साथ पीड़ित शख्स को शर्मिंदगी भी महसूस होती है। उसका चलना, उठना, बैठना सब दूभर हो जाता है। इस बीमारी में या तो सूजन आ जाती है या तो वो अंग सड़ने लगता है। ऐसे में पीड़ित शख्स का पूरा जीवन बेहद मुश्किलों से कटता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित शख्स चलने के लिए वॉकर का इस्तेमाल करता है लेकिन फिर भी उसे चलने में कठिनाइयां होती हैं।
क्या है गैंग्रीन?
जब शरीर के किसी भाग में कोई भी चोट लग जाती है, और वह सही तरीके से ठीक नहीं होती तो कुछ दिन बाद वह सड़ने लगती है। गैंग्रीन का मतलब है टिशू का सड़ जाना। समय के साथ ये इतना घातक हो जाता है कि ये आपके हर सेल्स को प्रभावित कर सकता है। गैंग्रीन से ग्रसित होने की कुछ वजहें।
1- हड्डियों का टूट जाना
2- कोई चोट या घाव
3- आग या किसी अन्य वस्तुओं से जल जाने पर होने वाला घाव
4- ज्यादा सर्दी लग जाना
5- पाला मारने के चलते
6- करंट का झटका
43 वर्षीय शख्स की दैनिक जरूरतों का ध्यान उसकी मां रखती थी। इस शख्स की मुसीबतें जब बढ़ने लगीं तो वह डॉक्टर के पास पहुंचा। जांच के बाद डॉक्टर ऑपरेशन के नतीजे पर पहुंचे। जांच में पता चला कि इस शख्स के प्राइवेट पार्ट में दो जगह घाव थे। इन घावों की वजह से काफी मवाद बन गया था जिसकी वजह से उसकी ये हालत हो गई थी। डॉक्टरों ने सर्जरी कर इस शख्स के घाव का इलाज किया और मवाद निकाला। ऑपरेशन बहुत मुश्किल था लेकिन काफी मेहनत के बाद शख्स की सर्जरी सफल रही। फ़िलहाल शख्स अस्पताल में आराम कर रहा है। बता दें कि पीड़ित शख्स की सर्जरी को अब दस दिन हो चुके हैं और वह सामान्य ज़िंदगी की तरफ बढ़ रहा है।
Published on:
18 Oct 2019 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
