18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूथपेस्ट पर बने इस निशान का सीधा वास्ता है आपकी सेहत से, नजरंअदाज करने पर चुकानी पड़ सकती है कीमत

बाजार में बहुत सारे सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे ब्रांड के टूथपेस्ट मिल जाते हैं लेकिन कभी आपने उसके नीचे लगे मार्क पर ध्यान दिया है।

2 min read
Google source verification
meaning of color codes on a tube of toothpaste

टूथपेस्ट पर बने इस निशान का सीधा वास्ता है आपकी सेहत से, नजरंअदाज करने पर चुकानी पड़ सकती है कीमत

नई दिल्ली। हमारे जीवन में ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें होती हैं जिनपर हमारा ध्यान नहीं जाता लेकिन उन्हीं छोटी चीजों का हमारे जीवन बहुत महत्त्व होता है। ऐसी ही एक चीज है टूथपेस्ट। टूथपेस्ट के बिना किसी का दिन शुरू नहीं होता है। गांव हो या शहर हर कोई दांत साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करता है। लोगों के बीच टूथपेस्ट की बढ़ती डिमांड को लेकर मार्किट में तमाम कंपनियां टूथपेस्ट लेकर आ गई हैं। बाजार में बहुत सारे सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे ब्रांड के टूथपेस्ट मिल जाते हैं लेकिन कभी आपने उसके नीचे लगे मार्क पर ध्यान दिया है। अगर आपने कभी ध्यान दिया हो कि टूथपेस्ट के निचले हिस्से में रंग का लेबल होता है। हर टूथपेस्ट पर अलग-अलग रंग के लेबल बने होते हैं। आज हम आपको इन लेबल का मतलब समझाएंगे और बताएंगे कि वह आपके लिए कितना सुरक्षित है। जब आप दुकान में इन्हें खरीदने जाते हैं तो इन्हें देखना कभी न भूलें नहीं तो सेहत को भारी नुकसान हो सकता है।

काले रंग का लेबल:
आपको टूथपेस्ट के नीचे वाले हिस्से पर काले रंग का लेबल दिखे तो उस टूथपेस्ट को भूल से भी नहीं खरीदना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि काले रंग के निशान वाले टूथपेस्ट में कैमिकल्स की मात्रा सबसे अधिक होती है।

लाल रंग का लेबल:
लाल रंग के लेबल वाले टूथपेस्ट को काले रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट से थोड़ा बेहतर माना जाता है। इसे बनाने में प्राकृतिक चीजों के साथ कैमिकल्स भी पाया जाता है।

नीले रंग का लेबल :
नीले रंग के मार्क वाला टूथपेस्ट आपके लिए काफी हद तक सुरक्षित माना जाता है। नीले मार्क वाले टूथपेस्ट का मतलब है कि इसमें प्राकृतिक तत्वों के अलावा दवाइयां भी मिलाई गई हैं।

हरे रंग का लेबल:
इस सब में हरे रंग के मार्क वाले टूथपेस्ट को दातों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। हरे रंग वाले मार्क का मतलब है कि टूथपेस्ट को बनाने में सिर्फ प्राकृतिक तत्वों का ही इस्तेमाल किया गया है।