19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 बहनों ने एक साथ किया प्रपोज , युवक ने तीनों से कर ली शादी

एक अजब गजब मामले में तीनों बहनों ने एक ही शख्स को शादी के लिए प्रपोज किया था। आज तीनों ही उससे शादी करके बेहद खुश हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 03, 2022

Men married triplets on same day  after they all propose to him

Men married triplets on same day after they all propose to him

आपने सोशल मीडिया और आम ज़िंदगी में पत्नी-पत्नी से जुड़े कई जोक और किस्से सुने होंगे। अक्सर दूसरी पत्नी वाली खबरों में हिंसा और कलह तक आपने सुने और देखे होंगे। अब हम आपसे कहें कि एक शख्स ऐसा भी है जो एक दो नहीं, बल्कि तीन शादियाँ कर चुका है, वो भी तीन सगी बहनों से करने के बाद भी काफी खुश है तो आप हैरान हो जाएंगे। आपको ये जानकार भी हैरानी होगी कि इस शख्स को तीनों बहनों ने खुद ही शादी के लिए प्रपोज किया। फिर इस युवक ने बड़ी सेरेमनी में तीनों से शादी भी कर ली।

दरअसल, ये शख्स अफ्रीकी देश कांगों का रहने वाला है, इसका नाम Luwizo है। इस शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसकी तस्वीरें भी लोग खूब शेयर कर रहे हैं। अपनी शादी को लेकर Luwizo ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'ऐसा लगता है जैसे मैं कोई सपना देख रहा। मेरी तीनों पत्नियाँ भी इस शादी से काफी खुश हैं।'

इस शादी के पीछे की कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प है। 32 वर्षीय लुविज़ो ने बताया कि वो नताली से फेसबुक पर मिले थे और बातचीत करने के कुछ देर बाद ही दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मिलने का निर्णय लिया।'

लुविज़ो ने आगे बताया कि नताली ने बाद में उन्हें अपनी दो अन्य बहने नादेगे और नताशा से मिलवाया। उन्हें इन दोनों से भी प्यार हो गया। इसके बाद तीनों बहनों ने उन्हें शादी के लिए एक साथ प्रपोज किया। इसपर लुविज़ो ने कहा, "मैं बहुत हैरान था, मैं लगभग बेहोश हो गया था। ऐसा लगता है जैसे मैं सपना देख रहा था!"

Triplets दुल्हनों ने बताया, 'चूंकि हम तीनों ही काफी करीब थीं और हमें अलग करना संभव नहीं था। ऐसे में हमने अपनी बात रखी और सभी हमारी बात को समझ गए।'

Triplets दुल्हनों ने कहा कि "भले ही लोग तीन महिलाओं के लिए एक पति को शेयर करना असंभव समझते हैं, लेकिन सब कुछ हमने बचपन से ही एक-दूसरे के साथ साझा किया है इसलिए परेशानी नहीं हुई।"

यह भी पढ़े - धूमधाम से हुई मेंढक और मेंढकी की शादी, सैकड़ों महिला-पुरुष बने बाराती, ये है मान्यता

लुविज़ो ने बताया कि 'कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। इसके अलावा, किसी की अपनी प्राथमिकताएं और चीजों को करने का अपना तरीका होता है। इसलिए मैं तीनों से शादी करके खुश हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे क्या सोचते हैं। मेरे माता-पिता ने मेरे फैसले का तिरस्कार किया और इसलिए वो मेरी शादी में शामिल नहीं हुए। लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती।'

शादी को लेकर Triplets दुल्हनों ने कहा, "आज हम बहुत खुश हैं, जैसा कि आप देख सकते हैं, भगवान ने हमारी प्रार्थना सुनी।"

यह भी पढ़े - एक दुल्हन से शादी करने बारात लेकर पहुंचे दो दूल्हे, एक के साथ हुई वरमाला तो दूसरे संग हुई विदाई