
आपने भगवान गणेश को कभी कॉफी में उतरते देखा है, नहीं तो पढ़ें ये खबर। यूरोप की मशहूर लैटे आर्टिस्ट एस्थर मासदम ने इंडिया आर्ट फेयर 2015 में हिस्सा लिया।
दिल्ली के ली मेरिडियन में उन्होंने विजुअल आर्टिस्ट सोहन जाखर के साथ जुगलबंदी भी की। सोहन जाखर ने आर्ट फेयर में कॉफी के इस्तेमाल से परंपरागत कला का हुनर दिखाया।
एस्थर ने सोहन के डिजायन को कॉफी पर उतारा। इसमें एक तस्वीर भगवान गणेश की भी है, जो बेहद खास है। इसे सिग्नेचर लैटे आर्ट कहते हैं।
नीदरलैंड में जन्मी एस्थर ने अपने कॉफी करियर की शुरुआत 2005 में एक डच कॉफी कंपनी में बरिस्ता के तौर पर की थी। कुछ ही समय में इस कला में उनकी दिलचस्पी बढऩे लगी।
कॉफी के प्रति उनके लगाव ने उन्हें लंदन तक खींच लाया। 2009 में एस्थर ने देश-दुनिया में हो रहे लैटे आर्ट्स में पेशेवर के तौर पर हिस्सा लेना शुरू किया।
लगातार चार सालों तक डच लैटे आर्ट चैंपियनशिप की विजेता बनने के बाद उनकी कला और दक्षता को पहचाना गया।
आर्ट के तहत कई लोग गणेश जी की सूक्ष्म प्रतिमा बना देते है लेकिन कॉफी पर लॉर्ड गणेश को देखना काफी पसंद किया गया।
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
