
नई दिल्ली: आपने जाली नोट के बारे में तो सुना होगा ही कि लोग नकली नोट छापकर उन्हें चालने की कोशिश में रहते हैं। ऐसे ही कई लोगों को पकड़ा भी गया है। लेकिन पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में जाली नोट से जुड़ा एक अलग ही मामला सामने आया। यहां कुछ लोगों ने 100 कके नोट को जेरॉक्स करके चलाने की कोशिश की।
दरअसल, भक्तिनगर थाने की पुलिस ने समर नगर इलाके के एक मोबाइल दुकान में छापेमारी की और जाली नोट बनाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया। हालांकि, दो लोग फरार होने में कामयाब रहे। मौके से पुलिस ने स्कैनर और जेरॉक्स मशीन भी बरामद की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले 100 रुपये के नोच का जेरॉक्स यानि प्रिंट निकाल के मोमोज ( momos ) खरीदने गया था। दुकानदार से उसने मोमो लिए और उसे 100 का प्रिटं किया हुआ नोट देकर चलता बना।
वहीं थोड़ी देर बाद दूसरा युवक 500 का नोट लेकर खुल्ला कराने पहुंचा, लेकिन इस बार दुकानदार ने जेरोक्स नोट को पहचान लिया। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया और तब लोगों ने मोबाइल दुकान पर हमला बोल दिया। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने अभिजीत चौधरी और सुमंत राय को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों युवकों ने नकली नोट बनाने की बात स्वीकार की है। लेकिन इस मामले लोगों को हैरान कर दिया है।
Published on:
07 Nov 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
