बारिश पर हावी मां की ममता, वीडियो वायरल
बारिश से बचाने के लिए अपने बच्चे को सीने से लगाए मादा बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। तेज बारिश भी मां की ममता के सामने बच्चे का कुछ नहीं बिगाड़ पाई। इस मादा बंदर ने उस कहावत को सिद्ध कर दिखाया कि मां की ममता के सामने बड़ी से बड़ी आपदा भी कुछ नहीं कर सकती....