
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहां भूत-प्रेत या पैरानॉर्मल एक्टिविटीज की चर्चाएं न हुई हों। हालांकि इन्हें लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ का मानना है कि भूत-प्रेत होते हैं। अगर कोई व्यक्ति अजीब हरकतें करने लगे तो माना जाता है कि उसके शरीर में किसी ने प्रवेश कर लिया है। कई बार कुछ अप्रत्याशित घटनाएं होती हैं जिनपर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि भूत-प्रेत जैसा कुछ नहीं होता। ये महज मन का वहम है। जबकि कुछ लोगों को ऐसी बातों से डर नहीं लगता। बल्कि वे ऐसी चीजों पर रिसर्च करते हैं।
इंग्लैंड के बर्मिंघम में मौजूद है होटल
जाहिर है कि ऐसी असामान्य यानी सुपरनेचुरल बातों का जिक्र सुनकर पर बहुत से लोग डर जाते हैं। खैर अब तक आपने दुनिया की तमाम डरावनी जगहों और भुतिया रेलवे स्टेशनों के बारे में सुना होगा। आज हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे भुतिया होटल के बारे में जिसको लेकर दावा किया जाता है कि ये होटल इंग्लैंड के बर्मिंघम में है। इस होटल का निर्माण 1557 से 1585 के बीच में कराया गया था।
दो भूतों को वीडियो में कैद किया गया
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के बर्मिंघम में स्थित कैसल ब्रोमविच हॉल के बारे में, जहां पहुंची पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स की एक टीम ने जो देखा उसे अपने कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। यह सब बेहद डरावना था। बता दें कि कैसल ब्रोमविच हॉल की गिनती दुनिया के सबसे भूतिया होटलों में होती है। पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स की टीम कुछ महीने पहले इस होटल में पहुंची थी। इस दौरान टीम ने दो भूतों को अपने वीडियो में कैद किया है।
यह भी पढ़े - साल में 8 महीने तक गंगाजल में डूबा रहता है ये मंदिर, हैरान कर देगा इसके पीछे का रहस्य
होटल के दरवाजे पर भूत करते हैं रखवाली
टीम ने होटल से लौटने के बाद दावा किया है कि वीडियो काफी डरावना है। उनका कहना है कि यहां कई अतृप्त आत्माएं हैं। उनका दावा है कि कैसल ब्रोमविच हॉल के दरवाजे पर भूत रखवाली करते हैं। भूत अंदर आने वालों से एक सवाल पूछते हैं। जिसका सही जवाब मिलने पर ही उन्हें आने की इजाजत मिलती है। उन भूतों ने इस टीम से भी वही कॉमन सवाल पूछा जिसका सही जवाब देने पर वो अंदर जा सके।
वीडियो में पल-पल की आवाज रिकॉर्ड हुई
बता दें कि टीम के पास कैमरों के अलावा स्पिरिट बॉक्स नाम की डिवाइस थी जो रियल टाइम डाटा वॉइस डेटा इकट्ठा करती है, जिसमें वहां की पल-पल की आवाज रिकॉर्ड हुई। वीडियो में दरवाजा खुलने के बाद आवाज सुनाई देती है कि क्या हम दोस्त हैं? इसी दौरान एक इन्वेस्टिगेटर ने सवाल का जवाब हां में दिया था। अब इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़े - बच्चे को सुलाने के लिए मां ने दूध में मिलाया ड्रग, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा
Published on:
25 Jul 2023 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
