
Kathmandu
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) ने जहां एक ओर इंसानी दुनिया की काया पलट कर दी है वहीं नेचर ने इस मुश्किल दौर में अपना पुराना रंग दिखाया है। कोरोना महामारी की वजह से इंसानों की जिंदगी और वातावरण दोनों को बदल रहा है। अब नदियों का पानी फिर पीने लायक हो रहा है वहीं पिछले कुछ दिनों से आबोहवा भी काफी साफ हुई है।
भारत के अलग-अलग हिस्सों से पास की कई पर्वत श्रृंखलाओं को देखा गया। ऐसा काफी लंबे अरसे बाद हुआ है।सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। इसी तरह का मंजर ताजा तस्वीर नेपाल से भी सामने आया है, जहां कई वर्षों बाद काठमांडू घाटी से फिर माउंट एवरेस्ट के खूबसूरत पहाड़ दिखाई देने लगे हैं।
इन तस्वीरों को कई ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्वीट किया गया है। ये तस्वीर शेयर करते हुए नेपाल की एक वेबासाइट ने कैप्शन में लिखा, ‘कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन ने नेपाल और उत्तरी भारत की हवा को साफ कर दिया है। कई वर्षों बाद माउंट एवरेस्ट फिर से काठमांडू घाटी से देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि काठमांडू ( Kathmandu ) से माउंट एवरेस्ट ( Mount Everest ) की दूरी तकरीबन 200 किमी. है। इन बेहतरीन तस्वीरों को फोटोग्राफर Abhushan Gautam ने कैमरे में कैद किया है। हालांकि कई लोग इन तस्वीरों पर यकीन नहीं कर रहे, उनका कहना है कि यह मुमकिन नहीं है।
काठमांडू में अप्रैल महीने में धादिंग, नुवाकोट और चितवन में जंगलों में आग और घाटी में जलाए जा रहे कचरे की वजह से घाटी के ऊपर वायु प्रदूषण का गुबार बना हुआ था। इसलिए माउंट एवरेस्ट ( Mount Everest ) नहीं दिखाई दे रहा था। लेकिन प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद काठमांडू से माउंट एवरेस्ट को देखा जा सकता है।
Published on:
18 May 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
