25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रोएशिया में खोला गया म्यूजियम ऑफ हैंगओवर्स, यहां सुनने को मिलती है कई दिलचस्प दास्तां

यह दुनिया के विचित्र म्यूजियम में से एक हैं यहां नशे से जुड़ी कई दास्तां सुनने बयां की जाती हैं

2 min read
Google source verification
5e03398c7152d8200c95d0ae.jpg

Museum

नई दिल्ली। जब इंसान नशे की खुमारी में होता है तो वो अपने आप को एक अलग ही दुनिया में महसूस करता है। इसलिए कई बार नशे में धुत आदमी अपने पास रखी हुई चीजों को भी गंवा देता है। अक्सर ड्रिंक करने के बाद अपना होश खो देने वालों के लिए क्रोएशिया में म्यूजियम ऑफ हैंगओवर्स (Museum of Hangovers) खुला है।

यह अपनी तरह का इकलौता म्यूजियम क्रोएशिया (Croatia) की राजधानी जेगरेब (Zagreb) में स्थित है। इस म्यूजियम में दुनिया भर के शराबियों की ऐसी चीजें रखी गई हैं जो नशा उतरने पर उनके पास मिली थीं। इसके साथ ही यहां नशे में अपनी चीजें भूल जाने और अनजान लोगों की चीजें गलती से अपने पास रख लेने वालों की दास्तां सुनाई जाती है।

अब जूनियर को ड्रिंक पार्टी में नहीं बुला सकेंगे सीनियर्स, वरना भुगतना पड़ेगा खामियाजा

इस म्यूजियम को रॉबर्टा डुबोकोविक और उनके ब्वॉयफ्रेंड रिनो डुबोकोविक ने खोला है। इनका कहना है कि जल्द ही वे यहां एक ऐसी सुविधा शुरू करने जा रहे है, जिसमें लोगों को ड्रिंक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाएगा।

रिनो को यह म्यूजियम खोलने का आइडिया उनके एक दोस्त से मिला था। उन्होंने एक बार अपने दोस्त से पूछ लिया कि हैंगओवर उतरने पर उसके पास ऐसी कौन सी चीज थी जो उसके लिए नई थी। तब उसने कहा कि उसकी जेब में साइकिल का पैडल था।

उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस वाले ने अपनाया फिल्मी स्टाइल, भेष बदलकर बेचे केले

इसके अलावा एक अन्य शख्स ने म्यूजियम आकर बताया था कि एक बार तो नशे में वह अपने ही घर का दरवाजा खुलने पर अपने पिता को ही आईकार्ड दिखाता रहा, क्योंकि उसे नशे में लग रहा था वह किसी नए क्लब में चला गया होगा।