
खौलते हुए इस नदी के बारे में आज भी लोग है अनजान, गिर गए तो मिनटों में पक जाएगा पूरा शरीर
नई दिल्ली। नदी के किनारे शान्ति से बैठना हम में कई लोगों को बेहद पसंद है, लेकिन आज हम आपको जिस नदी के बारे में बताने जा रहे हैं वहां चंद मिनटों के लिए आराम से बैठना किसी भी इंसान के लिए संभव नहीं है वजह है नदी का उबलता हुआ पानी।
जी हां, दक्षिण अमरीका के पेरू के जंगलों में एक ऐसी ही रहस्यमयी नदी है जिसका पानी हमेशा खौलता रहता है। नदी के पानी का तापमान 50 से 90 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। हालांकि कुछ जगहों में इसका तापमान 100 डिग्री तक पहुंच जाता है। यानि कि इसमें आप चाय से लेकर खाना तक पका सकते हैं।
25 मीटर चौड़ी और 6 मीटर गहरी इस नदी में गिरने से कई छोटे जानवरों की मौत हो जाती है।अगर कोई इंसान एक सेकेंड से भी कम समय के लिए इसमें अपना हाथ डाले तो गहरे घाव होने की प्रबल संभावना है।
इस प्रकार के पानी के स्त्रोत की कल्पना ज्वालामुखी के पास वाले इलाके में ही किया जा सकता है। इस वजह से अमेजन बेसिन में एक सक्रिय ज्वालामुखी से 400 मील की दूरी पर स्थित इस नदी के बारे में साल 1930 से पहले तक किसी को पता नहीं था।
साल 2011 में सरकारी तौर पर इस नदी की पुष्टि की गई। यहां के स्थानीय निवासी इसे ‘शनय टिम्पिश्का ’ के नाम से बुलाते हैं जिसका मतलब है ‘सूरज की गर्मी से उबलने वाली नदी’।
आज भी स्थानीय लोगों और कुछ शोधकर्ताओं के अलावा इसके बारे में ज्यादातर लोग अनजान है।
Updated on:
06 Jan 2019 01:09 pm
Published on:
06 Jan 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
