
कार पार्किंग की साइज से भी छोटे हैं ये नैनो फ्लैट, फिर भी मौजूद हैं सारी सुविधाएं, कीमत है हैरान करने वाली
नई दिल्ली। दुनिया में आने वाले हर इंसान की तीन प्राथमिक जरूरतें रोटी, कपड़ा और मकान होती हैं। हालांकि जरूरतों का कोई अंत नहीं होता है लेकिन सर छुपाने के लिए छत हर किसी को चाहिए होती है। इस समय यह बात करना जरूरी इसलिए है क्योंकि बढ़ती जनसंख्या और महंगाई के बीच घरों का आकार लगातार सिकुड़ता जा रहा है। हालात यह हो गए हैं कि जहां कभी घरों के बीचों-बीच, बड़े-बड़े आंगन हुआ करते थे। उन घरों के आकर कार पार्किंग में लगने वाली जगह से भी छोटे हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं पूरी दुनिया में महंगे घरों के लिए मशहूर हांगकांग की।
करोड़ों में है इन नैनो फ्लैट की कीमत
हांगकांग में महंगाई का आलम यह है कि यहां पर घरों का आकार यानी इनका साइज लगातार घटकर छोटा होता जा रहा है। जिस प्रकार रतन टाटा की ड्रीम कार नैनो ने थोड़े ही दिनों में दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई थी, ठीक वैसे ही इन दिनों हांगकांग का एक प्रॉपर्टी डेवलपर नैनो फ्लैट को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, प्रॉपर्टी डेवलपर के द्वारा जो अपार्टमेंट्स बनाए हैं, उनका आकार कार की पार्किंग से भी छोटा है। लेकिन हैरान करने वाली खास यह कि साइज छोटा होने के बाद भी इन नैनो फ्लैट्स की कीमत करोड़ों में है।
सुविधाओं से भरपूर हैं ये फ्लैट
खास बात यह है कि महज 128 Sqft में बने इन नैनो फ्लैट्स में किचन, टॉयलेट, स्टोर स्पेस, फ्रिज की जगह के साथ ही एक पलंग और डायनिंग टेबल भी रखा जा सकता है। प्रॉपर्टी डेवलपर ने इस तरह के कुल 73 फ्लैट्स बनाए हैं। जिनकी तेजी से बुकिंग भी हो रही है। लेकिन क्या आपको इस बात पर भरोसा होगा कि जिस फ्लैट में एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए महज 5 कदम चलना पड़ता हो उसकी कीमत करोड़ में हो सकती है। जी हां, इस अपार्टमेंट में एक फ्लैट की कीमत 364,600 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 2.59 करोड़ से भी ज्यादा है। हालांकि हांगकांग में घरों की कीमत के लिहाज से इतनी कीमत भी कम ही है। बता दें कि यहां पर कार पार्किंग के लिए 130 Sqft जमीन दी जाती है।
Published on:
27 Jan 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
