
यहां के प्रधानमंत्री को भरना पड़ा एक औरत के शॉपिंग का बिल, महिला बोली भूल से...
नई दिल्ली। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप कहीं फंसे हों और आपकी मदद के लिए देश का प्रधानमंत्री आपके सामने आ जाए। यह बात जानने में भले ही फिल्मी लगे,लेकिन यह सच है। यह घटना हुई है न्यूजीलैंड ( New Zealand ) में। न्यूजीलैंड की प्राइम मिनिस्टर जेसिंडा आर्डर्न ने बीते दिन कुछ ऐसा किया कि वह एक बार फिर खबरों में आ गईं हैं। एक आम इंसान की तरह जेसिंडा हाल ही में शॉपिंग करने के लिए मार्केट गईं। साथ में शॉपिंग करने आई एक महिला अपना पर्स घर पर ही भूल आई। जिसके बाद प्राइम मिनिस्टर जेसिंडा आर्डर्न ने उसकी मदद करते हुए दो बच्चों की मां के सामान का बिल खुद चुकाया।
शॉपिंग करने आई दो बच्चों की मां को भी यह पता नहीं था कि लाइन में उसके पीछे न्यूज़ीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डर्न खड़ी हैं। जब महिला की बिल चुकाने की बारी आई तो उसे पता चला कि वह अपना पर्स घर पर ही भूल आई है। महिला इस बात से बेहद परेशान हो जाती है और PM Jacinda Ardern से यह सब देखा नहीं जाता। जेसिंडा बिना सोचे समझे उसका सारा बिल चुका देती हैं। यह पहली घटना नहीं है जब जेसिंडा अपने कर्तव्यों को लेकर चर्चा में आई हों। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेसिंडा इतिहास की दूसरी ऐसी महिला हैं जिन्होंने राष्ट्र प्रमुख रहते हुए बच्चे को जन्म दिया है। मैटरनिटी लीव के बाद उन्होंने वापस पीएम पद की जिम्मेदारियां संभाली।
Published on:
05 Apr 2019 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
