12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पंप पर सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि मिलती हैं ये सब चीजें….

इस पेट्रोल पंप के बारे में जानकर हर कोई हैरान झारखंड में है ये पेट्रोल पंप

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Jun 28, 2019

petrol pump

इस पंप पर सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि मिलती हैं ये सब चीजें....

नई दिल्ली: अमूमन सभी लोग जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल पेट्रोल पंप पर मिलता है। इन दोनों चीजों के अलावा यहां कुछ और नहीं मिलता। हां अगर साथ में सीएनजी ( CNG ) पंप है तो जरूर मिल सकती है, लेकिन इन दिनों एक पेट्रोल पंप इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि यहां पेट्रोल और डीजल के अलावा भी कई और चीजें मिलती हैं। चौंकिए मत जनाब, वायरल हो रही फोटो तो यही बता रही है।

दरअसल, सोशल मीडिया ( social media ) पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक पेट्रोल पंप ( petrol pump ) के बाहर लगे साइन बोर्ड की तस्वीर है। जिस पेट्रोल पंप की तस्वीर वायरल हो रही है ये झारखंड की है। इस तस्वीर में सबसे खास बात ये है कि यहां लिखा है कि पेट्रोल, डीजल के अलावा यहां खाद, बीज, खेती का सामान, कीटनाशक दवाएं, नूतन लालटेन, नूतन चूल्हा, किताब, कॉपी और भी कई तरह के सामान मिलते हैं। ये बात हर किसी को हैरान कर रही है।

जिस यूजर ने इस फोटो को शेयर किया उसने बताया कि ये पेट्रोल पंप झारखंड ( Jharkhand ) के लातेहर में है। वैसे शहरी इलाकों में भी अब कई पेट्रोल पंप पर इन एंड आउट स्टोर खुल चुके हैं। जहां रिफ्रेशमेंटर और स्टेशनरी का सामान मिल जाता है। लेकिन चूल्हा, लालटेन और खाद-बीज जैसी चीजें बेचने वाला ये अनोखा पेट्रोल पंप है। यूजर ने बताया कि गांवों में ऐसी दुकानों की जरूरत है, जहां पर हर तरह का जरूरी सामान मिल सके। यूजर के मुताबिक जब वो नेतरहाट जा रहे थे तब उन्हें ये अनोखा पेट्रोल पंप नजर आया। इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है।