18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर को पकड़ने बिकनी में भाग गई महिला पुलिसकर्मी, जानिए आगे क्या हुआ

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, चोर को पकड़ने का जुनून उन पर इस कदर हावी था, अगर उस समय वे कोई कपड़ा नहीं पहने होतीं तो भी चोर का पीछा करने के लिए भागतीं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Jul 30, 2016

स्टॉकहॉम। स्वीडन की एक महिला पुलिसकर्मी ने चोर को पकड़ने का नायाब तरीका ढूंढ़ा, जिसकी काफी तारीफ भी हो रही है। दरअसल जब चोर कानून की गिरफ्त में आया तो महिला पुसिलकर्मी माइकेला केलनर ड्यूटी पर नहीं थीं। वे बिकनी पहने अपने दोस्तों के साथ धूप का लुत्फ उठा रही थीं।

तभी चोर आया और उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ उसे पकड़ लिया। चोर मोबाइल फोन चुराकर भाग रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, चोर को पकड़ने का जुनून उन पर इस कदर हावी था, अगर उस समय वे कोई कपड़ा नहीं पहने होतीं तो भी चोर का पीछा करने के लिए भागतीं।

विदाई के बाद दूल्हे ने मांगी ऐसी चीज, नाराज दुल्हन ने फौरन दे दिया तलाक!

चोर को पकड़ते वक्त खींची गई उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने बताया कि स्टॉकहोम के रालम्बशॉव पार्क में वे अपने दोस्तों के साथ धूप सेंक रही थीं। तभी एक व्यक्ति आया। उसने खुद का परिचय बेघरों से जुड़ी सामग्री के विक्रेता के रूप में दिया। मौका देखर वह कंबल के नीचे रखा सामान चुराने लगा।

उसके जाते ही माइकेला व उनके साथियों ने कंबल के नीचे खोजबीन। मालूम हुआ कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। चोर अभी कुछ ही दूर पहुंचा था कि माइकेला और उनके साथियों ने उसे पकड़ लिया। उसने भागने की काफी कोशिश की लेकिन पुलिस की मजबूत पकड़ से वह कानून की गिरफ्त में आ गया। माइकेला ने बिकनी में होने के बावजूद अपना कर्तव्य निभाया, लोगों ने उनके इस प्रयास की काफी तारीफ की है।