
चाय बेचकर इस जोड़े ने कर ली 23 देशों की सैर, लोन लिए बिना इस तरह इकठ्ठा कर लेते हैं पैसे
नई दिल्ली। कहते हैं जहां चाह है वहां राह है। अगर इंसान अपने किसी सपने को पूरा करने की चाह रखता है तो उसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है। ऐसे में आपको बस ईमानदारी से अपना काम करना है और राह अपने आप ही बन जाएगी।
आज हम आपको एक ऐसे जोड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सपना है एक-दूसरे के साथ दुनिया की सैर करना। अगर पैसा हो तो ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस दम्पत्ति ने चाय बेचकर अपने इस ख्वाब को पूरा किया है।
हम यहां विजयन और मोहाना की बात कर रहे हैं। विजयन 68 साल के हैं और उनकी धर्मपत्नी मोहाना 67 साल की हैं। केरल के कोच्चि में इनका एक छोटा सा टी स्टॉल है और इसी के सहारे ये अपने सपने को सच कर रहे हैं। अब तक केरल का यह बुजुर्ग जोड़ा चाय बेचकर 23 देशों की सैर कर चुका है। इनकी चाय की दुकान का नाम श्री बालाजी कॉफी हाउस है।
यहां सबसे बड़ी बात यह है कि इन्होंने कभी भी दुनिया की सैर के लिए लोन नहीं लिया है। विजयन और मोहाना दोनों मिलकर दुकान में रात-दिन मेहनत करते रहते हैं। उनकी बस एक ही कोशिश रहती है और वह यह कि हर शाम अपनी निजी व प्राथमिक जरूरतों को पूरा करने के बाद उनके पास 300 रुपए अलग से बच जाए। इस तरह से हर रोज 300 रुपए की सेविंग ये कर लेते हैं और इसी तरह से वे सैर करते हैं।
विजयन और मोहाना पिछले 45 साल से एक-दूजे का साथ निभा रहे हैं। दोनों को ही घूमने का बहुत शौक है। इस ख्वाब को पूरा करने के लिए जब पैसे कम पड़ने लगे तो साल 1963 में 56 साल की उम्र में उन्होंने ठेला लगाकर चाय बेचनी शुरू कर दी और यही से उनके इस सफर की शुरूआत हुई।
सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और न्यूयॉर्क इन्हें बेहद पसंद हैं। अब ये दोनों स्वीडन, डेनमार्क, नीदरलैंड्स, ग्रीनलैंड और नॉर्वे जाने का प्लान बना रहे हैं। इन पर ‘इनविजिबल विंग्स’ नाम की एक फिल्म भी बन चुकी है जिसके निर्माता हरि मोहनन हैं। साल 2018 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट नॉन-फिक्शन फिल्म के लिए इस मूवी का चुनाव किया गया था।
विजयन और मोहाना ने अपनी दुकान पर दुनिया का एक नक्शा लगा रखा है। जिन जगहों की सैर वे कर चुके हैं उसे मार्क कर दिया गया है हालांकि अभी सफर बाकी है और इसके लिए इरादा मजबूत है।
Published on:
17 Mar 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
