
OMG: donkey ate grass as poisonous snake, both died
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (social media) पर एक तस्वीर तेजी से वायरल गो रही है। इस तस्वीर नें एक गधा, सांप को खाता नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देख कर हर कोई हैरान है। दरअसल, Donkey एक शाकाहारी जानवर (Vegetarian animals) है, जो घास फूस खाकर जिंदा रहते हैं। लेकिन ये Donkey गलती से सांप को घास समझ कर खा लिया। इससे दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ये अजीब वाकया राजस्थान में प्रतापगढ़ (Pratapgarh in Rajasthan) जिले के पीपलखूंट का है। यहां के माही नदी के घाट पर एक Donkey घाय चर रहा था। इसी दौरान वे घास खाते हुए गलती से एक सांप को मुंह में ले लिया और सांप, गधे के दांतों में फंस गया। गधे ने उसे निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहा।
वहीं गधे के मुंह में फसा सांप भी उसके मुंह से निकने की कोशिश करता रहा लेकिन वो नहीं निकल सका। जिसके बाद उसने गधे को डस लिया। और दो-तीन घंटे बाद सांप के काटने से गधे की भी मौत हो गई तो वहीं सांप भी देर तक मुंह में फसे होने कारण मर गया।
इस पूरी घटना को देखने और इसकी तस्वीर लेने वाले शख्स लोकेश पंडया (Lokesh Pandaya) ने बताया कि मैं मार्निंग वॉक पर माही नदी के पास घूमने गया था। तभी उसने देखा एक गधा, सांप को खा रहा है। ये देखकर मैं पहले तो हैरान हुआ फिर समझ में आया कि गधे ने सांप को घास समझ कर खा लिया।
Published on:
26 Aug 2020 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
