22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है रियल लाइफ पारले-जी गर्ल!, 18 साल से सिर्फ बिस्किट पर जिंदा

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक लड़की ऐसी भी है जो जन्म से लेकर आज तक पारले जी बिस्किट ही खाती आ रही है। कर्नाटक की रहने वाली 18 साल की रामावा ने बचपन से पारले जी बिस्किट के अलावा बाकी किसी और खाने को हाथ तक नहीं लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Sep 07, 2016

biscuits

biscuits

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक लड़की ऐसी भी है जो जन्म से लेकर आज तक पारले जी बिस्किट ही खाती आ रही है। कर्नाटक की रहने वाली 18 साल की रामावा ने बचपन से पारले जी बिस्किट के अलावा बाकी किसी और खाने को हाथ तक नहीं लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्म के बाद रामावा को मां का दूध नहीं बल्कि गाय के दूध में पारले जी बिस्किट मिक्स कर खिलाया गया।

तब से लेकर अब भी वह सिर्फ पारले जी ही खाती है। वह पारले जी के अलावा किसी और ब्रांड को पसंद भी नहीं करती है। रामावा एक दिन में 6-7 पैकेट पारले जी के खा जाती है। अगर उसे पारले जी के अलावा कुछ भी देंगे तो वो साफ मना कर देगी।

वो बताती है कि उसे पारले जी का स्वाद अच्छा लगता है। पारले जी बिस्किट मेरे लिए सब कुछ है। मुझे नहीं पता कि अगर कंपनी ये बिस्किट का उत्पाद करना बंद कर देता है कि तो कैसे जिऊंगी। माता-पिता परेशान रामावा के माता-पिता मजदूर है और उनके लिए इतने बिस्किट खरीद पाना मुश्किल हो रहा है।

पैसों की तंगी की वजह से वो बेटी का इलाज भी नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें अब चिंता सता रही है कि बेटी की शादी के बाद क्या होगा।