18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंग्विन को हो गया था लडक़ी से प्यार, मरने से पहले भी करता रहा इंतजार

जापान के टोबू जू में रहने वाले एक पेंग्विन ने अपने प्यार का इजहार किए बिना ही दुनिया को अलविदा कह दिया।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Oct 16, 2017

Penguin

Penguin

नई दिल्ली। प्यार केवल इंसानों को ही नहीं होता, यह खास अहसास तो जानवर भी महसूस करते हैं। हाल ही प्यार की एक अनोखी दास्तान सामने आई। पानी में गोते लगाते और मस्ती करते एक मेल पेंग्विन को किसी लडक़ी से प्यार हो सकता है यह शायद ही किसी ने सोचा हो। जापान के टोबू जू में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां रहने वाले एक पेंग्विन ने अपने प्यार का इजहार किए बिना ही दुनिया को अलविदा कह दिया। इस पेंग्विन का नाम ग्रेपकुन था। ग्रेपकुन को एक लडक़ी से प्यार हो गया था।

चिडिय़ाघर प्रशासन की मानें तो कुछ महीनों पहले एक कार्टून कैरेक्टर का कटआउट बनाकर चिडिय़ाघर में जगह जगह लगाया गया था। इस कटआउट का मकसद था यहां आने वाले बच्चों को आकर्षित करना, लेकिन इस आकर्षण के मायाजाल में पेंग्विन फंस गया। असल में ग्रेपकुन इस कटआउट वाली लडक़ी को दिल दे बैठा। किसी ने नहीं सोचा था कि पेंग्विन एक कटआउट को अपना दिल दे बैठेगा। इस कटआउट में नजर आ रही लडक़ी को पेंग्विन की डिजाइन के कपड़े पहनाकर वहां लगाया गया था।

२० साल के पेंग्‍विन ग्रेपकुन को लगा कि यह कोई फीमेल पेंग्‍विन है। बस फिर क्‍या था वह उसके प्‍यार में डूब गया। पानी में खेलने की बजाए कुन घंटों उस कारबोर्ड को निहारता रहता था। जिसकी कुछ तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आईं थीं। जानवरों या पक्षियों का इस तरह प्‍यार में डूबना हर किसी को अचरज में डाल रहा था।

जू प्रशासन की मानें तो एक हफ्ते पहले तेज तूफान आया। ऐसे में जू स्‍टॉफ ने लड़की के कारबोर्ड को हटाकर अलग रख दिया ताकि वह आंधी में उड़ न जाए। कारबोर्ड के हटते ही पेंग्‍विन काफी परेशान हो गया। पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर उसे हुआ क्‍या। कुछ दिनों बाद ही पेंग्‍विन की तबीयत खराब हो गई और वह दुनिया को अलविदा कह गया।