
तेलंगाना जेल में कैदी बने रेडियो जॉकी, अब कर रहे हैं ये काम
नई दिल्ली। जेल में बंद कैदियों की रचनात्मक कला को बढ़ावा देने के लिए तेलंगाना की जेल में उन्हे एक खास सुविधा दी जा रही है। कैदियों को सक्षम बनाने के लिए तेलंगाना कारागार प्रशासन की तरफ से इस खास सुविधा को शुरू करने का काम किया गया है। यहां कारागार विभाग ने पूरे राज्य की जेलों में एफएम रेडियों की खास सुविधा शुरू की गई है। इन एफएम रेडियो पर जॉकी का काम करने वाले भी जेल के कैदी ही हैं। जेल विभाग का कहना है कि कैदियों के सुधार और पुनर्वास की वजह से इस खास योजना की शुरूआत की गई है।
जेल विभाग की तरफ से शुरू की गई इस खास सुविधा में कुछ चुनिंदा कैदियों को ही रेडियो चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस कार्यक्रम में कैदी भी हिस्सा ले सकते हैं इससे उन्हे अवसाद को दूर करने में मदद मिलती है। यहां जेल में कैदी एफएम रेडियो स्टेशन का संचालन खुद करते हैं जिससे माध्यम से जेल में काम करने के लिए टाइम टेबल की घोषणा भी की जाती है। इसी के साथ यहां कैदियों के लिए देशभक्ति गीत, लोक गीत भी बजाए जाते हैं।
इस मामले पर जेल एवं सुधार सेवाओं के महानिदेशक वी के सिंह का कहना था कि कैदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए और साथ ही उन्हे मुख्य धारा में जोड़ने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। कैदियों के मनोरंजन के लिए और उनके साथ खुशी का माहौल बनाने के लिए राज्य के कारागार में इस तरह की एफएम सुविधा को खासतौर पर शुरू किया गया है।
Published on:
13 Jun 2019 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
