नई दिल्लीPublished: May 22, 2019 10:37:52 am
Priya Singh
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक ब्रिटिश राजघराने ( The British Royal family ) की चर्चा पूरी दुनिया में रहती है। हाल ही में यह खबर सुर्खियों में थी कि प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ( Meghan Markle ) ने बेटे को जन्म दिया है और इसी के साथ ब्रिटेन ( Britain ) के शाही परिवार में एक और नन्हा मेहमान शामिल हो गया है। ब्रिटिश राजघराने में काम करने वाले हर शख्स को अच्छी-खासी तनख्वा दी जाती है। यहां नौकरी करने के लिए हर कोई तरसता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां काम करने वाले नौकरों की सैलरी भी लाखों में है। आपको जानकर हैरानी होगी कि राजघराने में फिर से एक वैकेंसी निकली है।