26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन जैसा दिखता है ये स्कूल, इन बच्चों को ही मिलता है एडमिशन

रेलवे स्टेशन जैसा लगता है ये स्कूल स्कूल में गिने चुने छात्र ही पढ़ने का उठा पाते हैं मजा स्कूल के बरामदें को दिया गया है प्लेटफार्म का रूप

2 min read
Google source verification
trian

नई दिल्ली। आपने रेलवे स्टेशन तो देखा है, लेकिन क्या आपने स्कूल को रेलवे स्टेशन जैसा देखा है, शायद नहीं। लेकिन राजस्थान के अलवर शहर में एक ऐसा स्कूल है जो रेलवे स्टेशन जैसा दिखता है। सरकारी स्कूल की दीवारों को ट्रेन की तरह नीले रंग से पेंट किया गया है।

क्या है स्कूल का नाम

बता दें कि इस स्कूल का नाम सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेलवे स्टेशन है। इसका नाम इसकी पूरी बनावट जैसा है। स्कूल की खिलड़ी और अन्य चीजें ट्रेनों के रंग में रंगी है। वहीं, जब स्कूल के छात्र दरवाजों पर खड़े होते हैं तो ऐसा लगता है कि बच्चे ट्रेन के डब्बों से झांक रहे हैं। इस स्कूल में गिने चुने छात्र ही पढ़ने का मजा उठा पाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया, स्कूल का नाम रेलवे स्टेशन पर रखा गया था। इसके बाद हमने सोचा कि जब स्कूल नाम रेलवे स्टेशन पर है तो इसका स्वरूप भी वैसा होना चाहिए। प्रिंसिपल के मुताबिक यह विचार सर्व शिक्षा अभियान के कनिष्ठ जिला इंजीनियर का था।'

आपको बता दें कि प्रिंसिपल का ऑफिस नायाब तरीके से बनाया गया है। यही नहीं स्कूल के बरामदें को प्लेटफार्म का रूप देने की पूरी कोशिश की गई है। इसके अलावा स्कूल की दीवारों पर प्रेरणादायक पंक्तियां भी लिखी गई हैं।

जब प्रिंसिपल से पूछा गया कि स्कूल को ऐसा रूप क्यों दिया गया तो उन्होंने बताया कि बहुत कम बच्चे यहां पढ़ने आते थे। स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चे पढ़ने आए इसके लिए ये तरीका अपनाया गया है। वहीं, इससे पहले यह स्कूल शहर के रेलवे स्टेशन से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर था। लेकिन बाद में इस स्कूल को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन इसका नाम नहीं बदला गया।