18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर यहां बनाई जा रही सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम

World Biggest Rakhi : भिंड जिले के मेहगांव में विश्व की सबसे बड़ी राखी तैयार कराई है। जिसकी लंबाई करीबन 1000 फिट और चौड़ाई 25 फीट है। इसके साथ ही इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) समेत पांच रिकॉर्ड्स में एक साथ दर्ज कराने की तैयारी है।

2 min read
Google source verification
raksha_bandhan_2023_preparing_for_world_record_with_1000_feet_biggest_rakhi_in_mp.png

भाई और बहनों का पावन त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के भिंड में विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। दरअसल, यहां के रहने वाले अशोक भारद्वाज ने विश्व की सबसे बड़ी राखी तैयार कराई है। जिसकी लंबाई करीबन 1000 फिट और चौड़ाई 25 फीट है। अब ये राखी भिंड जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। ये रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) समेत पांच रिकॉर्ड्स में एक साथ दर्ज कराने की तैयारी है।

भिंड जिले के मेहगांव के रहने वाले भाजपा नेता और समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने राखी के विश्व रिकॉर्ड पर चर्चा करते हुए बताया कि एक दिन अचानक ही कार्यकर्ताओं को सुझाव आया कि इस बार रक्षाबंधन के मौके पर विश्व की सबसे बड़ी रखी बनाई जाए। उन्होंने बताया कि जब गूगल पर सर्च किया तो लगा कि क्यों न सबसे बड़ी राखी का विश्व रिकॉर्ड ब्रेक किया जाए। बस यहीं से शुरुआत हो गई।

अशोक भारद्वाज ने आगे बताया कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनाने के लिए एक एजेंसी हायर की। जिसमें बाहर से आये 10 से ज्यादा कारीगरों ने मिलकर इस राखी को तैयार किया। उन्होंने बताया कि राखी का निर्माण फोम, काठबोर्ड, लकड़ी और कपड़े जैसे मैटेरियल से कराया जा रहा है। साथ ही दोनों ओर 15 फीट के गोले भी जोड़े जाएंगे। उनका दावा है कि इस राखी की लंबाई भी विश्व रिकॉर्ड कायम करेगी।

यह भी पढ़े - ये है डोरीदार कोट से ढंका दुनिया का सबसे अनोखा कुत्ता, मार्क जुकरबर्ग को है बेहद पसंद


उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनवाने का फैसला लिया तो लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड की वेबसाइट के जरिये उनसे संपर्क किया। अब पांचों से स्वीकृति मिल चुकी है। 31 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी भिंड पहुंचेंगे। जिसके बाद इसे दुनिया की सबसे बड़ी रखी घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़े - AI की मदद से इस शख्स ने एक महीने में कमाए करोड़ों, दिलचस्प है कहानी