24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफेद जिराफ और उसके बच्चे को उतारा मौत के घाट, खत्म होने की कगार पर दुर्लभ जानवर का वजूद

White giraffe killed : केन्या के गरिसा काउंटी के गांव से बरामद हुए जानवर के शव मुनाफा कमाने के मकसद से दुर्लभ जानवरों की ली गई जान

2 min read
Google source verification
giraff.jpeg

White giraffe killed

नई दिल्ली। दुनिया में कई ऐसे जीव-जंतु हैं जिनका वजूद खतरे में हैं। वहीं कई जानवर ऐसे ही जिनका नाम-ओ-निशान तक मिट चुका है। ऐसा ही एक दुर्लभ जानवर है सफेद जिराफ (white giraffe)। दुनिया में इनकी संख्या गिनती में बचे हुए थे, लेकिन केन्या (Kenya) में जिराफ और उसके बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। ऐसे में अब पूरी दुनिया में महज एक ही सफेद जिराफ बचा हुआ है।

दुर्लभ जानवर की ऐसे निर्मम तरीके से हुई हत्या (brutally killed) से लोगों का दिल दहल उठा है। मालूम हो कि ये सफेद जिराफ पहली बार साल 2017 में केन्या के इशाकबीनी कंजर्वेशन में देखने को मिला था। उस वक्त उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। सफेद मादा जिराफ के साथ उसका 7 महीने का बच्चा भी था।

इस खूबसूरत जानवर को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते थे। मगर फॉरेस्ट रेंजर्स को उत्तर-पूर्वी केन्या में गरिसा काउंटी के गांव में दोनों के शव बरामद हुए हैं। इससे इलाके में तहलका मच गया। इशाकबिनी कंजर्वेशन के मैनेजर मोहम्मद अहमद नूर का कहना है कि सफेद मादा जिराफ और बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है। शिकारियों ने मुनाफा कमाने के अलावा किसी दूसरे मकसद से इनकी जांच की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस सिलसिले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारों के मुताबिक अब दुनिया में महज एक ही सफेद दुर्लभ जिराफ बचा हुआ है, वो भी केन्या में ही मौजूद है।