
बाॅडी लेने मुर्दाघर पहुंचे थे घरवाले, दिखा एेसा नजारा कि खिसक गई पैरों तले जमीन
नई दिल्ली: इसे लापरवाही कहें या शर्मनाक हरकत कि एक मुर्दाघर में रखी डेडबॉडी भी वहां सुरक्षित नहीं रह पाई। शवों की देखभाल के लिए मौजूद कर्मचारी एक रात उस बाॅडी को संभाल नहीं पाए। मरने के बाद भी उस लाश के साथ दर्दनाक काम हुआ। जब बॉडी को लेने उसके परिजन मुर्दाघर पहुंचे तो नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
आखिर क्या हुआ लाश के साथ ?
मामला भोपाल के हमीदिया अस्पताल का है। जानकारी के अनुसार रविवार रात बैरागढ़ में रिटायर्ड सेक्शन ऑफिसर जीपी भदौरिया की पत्नी की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। रात में शव को हमीदिया अस्पताल स्थित मर्चुरी में रखने लाया गया। सुबह जब शव परिजनों को दिया गया तो महिला की आंख कुतरी हुई थी।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
जैसे ही परिजनों ने यह देखा वह हंगामा करने लगे और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शवगृह में ही डेड बाॅडी को सुरक्षित नहीं रख जा सकता, जबकि वहां शवों की देखभाल करने के लिए कर्मचारी मौजूद हैं। इसके बावजूद एेसी घटना हुइर्, जो शर्मनाक है। हम लोग बाॅडी को लेने आए थे, लेकिन चूहों ने उसकी आंखें ही कुतर दी, इससे ज्यादा लापरवाही की बात आैर क्या हो सकती है।
जब चूहों ने कुतर दिया था महिला का शव
बता दें, इससे पहले साल 2016 में ऐसा ही एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया था। इसी अस्पताल में एक महिला का शव चूहों ने कुतर दिया था। लाश दो दिन तक शेड में पड़ी रही और इस दौरान चूहों ने उसे अपना निवाला बना लिया था। ये घटना काफी चर्चा में रही थी। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी आलोचना हुइर् थी। विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लिया था। इसके बाद अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के डीन को पद से हटा दिया था।
Published on:
10 Jul 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
