19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप ट्रेन से भी जा सकते हैं ‘सिंगापुर’, अब वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं

यदि आप सिंगापुर जाने की सोच रहे हैं तो आपको वीजा-पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Mar 19, 2022

Reach Singapore by Train, no visa passport needed

Reach Singapore by Train, no visa passport needed

कभी आपके मन भी सिंगापुर जाने का ख्याल आता होगा। वहाँ की खूबसूरत वादियों में घूमने का मन करता होगा। पर वीजा और पासपोर्ट का ख्याल आते ही आपको अपना प्लान कैन्सल करना पड़ता है। पर अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप बिना वीजा पासपोर्ट के 'सिंगापुर की यात्रा कर सकते हैं वो भी ट्रेन से! पर क्या आपको पता है कि भारत में भी एक सिंगापुर है जहां आप ट्रेन से भी जा सकते हैं। ऑडिश राज्य में एक रेलवे स्टेशन का नाम 'सिंगापुर रोड स्टेशन है'। ऐसे में जाहिर है आपको भारत के सिंगापुर में घूमने के लिए किसी वीजा पासपोर्ट की जरूरत नहीं है। यहाँ जाने के लिए आपको ऑडिशा के लिए ट्रेन पकड़नी होगी कीनकी सिंगापुर स्टेशन इसी राज्य में आता है।

बता दें कि भारतीय रेलवे ने इस स्टेशन का नाम 'SPRD/Singapur Road' रखा है। इसे रेलवे स्टेशन से बिलासपुर तिरुपति एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस समेत 25 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं।

आपको सिंगापुर रोड स्टेशन का नाम सुनकर पता चल गया होगा कि हम विदेश में स्थित सिंगापुर की बात नहीं कर रहे थे। वैसे भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन है जिनके नाम बड़े अजीब हैं ।

वैसे हमारे देश में कई ऐसे स्टेशन हैं जिनके नाम काफी अजीब हैं। उदाहरण के लिए उदयपुर में स्थित एक स्टेशन का नाम 'नाना है' जबकि जयपुर में स्थित एक रेलवे स्टेशन का नाम 'साली' है। मध्य प्रदेश में तो एक ऐसा स्टेशन भी है जिसे 'साली' नाम से जाना जाता है। ये अजीब नाम आम जनता को काफी लुभाते हैं।

यह भी पढ़े - रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं ? नहीं पता तो जानिए यहां