6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का सबसे अमीर एथलीट : सोने के कप में पीते है ड्रिंक, दोस्तों पर खर्च करते है अरबों रुपए

वह पैसों से इतना प्यार है, कई बार नोट बिछाकर उसी पर सो जाते हैं।अपने दोस्तों संग पार्टी करने के नाम पर अरबों रुपये खर्च कर देता है।

2 min read
Google source verification
Floyd Mayweather

Floyd Mayweather

नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उनके पास बहुत सारे पैसे हो। इसलिए सभी कड़ी मेहनत करते है। लेकिन लोग ही सफल हो पाते है। कई लोगों के पास दो वक्त की रोटी के लिए पैसे नहीं होते है। वही कुछ लोग ऐसे है जिनके पास खुद के बैंक होते है। ये लोग पैसे को पानी तरह बहाते है। आज आपको एक ऐसे ही एथलीट बारे में बताने जा रहे है दुनिया का सबसे अमीर एथलीट में गिना जाता है। वह अपने दोस्तों पर अरबों रुपए खर्च करते है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रुपए से भरे ट्रक उनके घर आते है।

दोस्तों पर खर्च करते है अरबों रुपए
दरअसल, हम बात कर रहे है फ्लॉयड मेवेदर एथलीट की। मेवेदर को दुनिया का सबसे अमीर एथलीट माना जाता है। उनके पास करीब 4 हजार करोड़ की संपत्ति है। मेवेदर को पैसों से इतना प्यार है कि वह कई बार नोट बिछाकर उसी पर सो जाते हैं। उनके आसपास हर वक्त करोड़ों रुपये के नोट बिखरे पड़े रहते हैं। जब भी वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते है तो अरबों रुपए खर्च कर देते है। इतना ही नहीं रुपए भी उनके घर ट्रक में भरकर आते है। कई बैंक खुद उसके उसके पास चल कर आते है।

यह भी पढ़े :— कैफे मालकिन को महंगा पड़ा मैनेजर की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक, लोगों ने लताड़ा तो मांगनी पड़ी माफी

सोने के कप में पीते है ड्रिंक
एक रिपोर्ट के अनुसार, मेवेदर ने अपने मुक्केबाजी कॅरियर में कुल 50 मुकाबले खेले और सभी जीत हासिल की है। उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला साल 2017 में खेला था। ऐसा कहा जाता है कि यह दुनिया का सबसे महंगा मुकाबला था। इसमें करीब 3800 करोड़ रुपये दांव पर लगाया गया था। मेवेदर यह मुकाबला जीतकर 1800 करोड़ रुपये कमाए थे। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते रहते है। एक वीडियो वे सोने के एक बड़े से कम में ड्रिंक पीते नजर आए थे। वे अपने हाथ और गले में सोने और हीरे जैसे कीमती ज्वेलरी पहनते है।