
Robbery attempt on petrol pump
दुनियाभर में अक्सर ही लूटपाट के मामले सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लूटपाट के कई वीडियो देखने को मिलते हैं। पर कई बार लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते और लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दे पाते। इस तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर ही देखने को मिलते हैं जब लुटेरों की लूटपाट की कोशिश पर पानी फिर जाता है। इसी तरह का एक और वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें लुटेरे लूट की एक वारदात को अंजाम देने की कोशिश तो करते हैं, पर नाकाम हो जाते हैं।
पेट्रोल पंप पर लूटपाट की कोशिश
सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो शेयर किया गया है, जो कुछ समय पुराना है। इस वीडियो में एक शख्स पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल भरता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी अचानक से कुछ लुटेरे एक वैन में आते हैं और पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल भर रहे शख्स को लूटने की कोशिश करते हैं।
लुटेरों को मिला सबक
लुटेरे अपनी वैन से बाहर निकलकर जैसे ही पेट्रोल पंप पर शख्स को लूटने की कोशिश करते हैं, वैसे ही वह शख्स उन लुटेरों पर पेट्रोल की बौछार कर देता है। इससे लुटेरे घबरा जाते हैं। शख्स बिना रुके लुटेरों पर पेट्रोल की बौछार जारी रखता है। इससे लुटेरे घबराकर वैन में बैठकर मौके से फरार हो जाते हैं और अपने मंसूबों में नाकाम हो जाते हैं। इससे लुटेरों को सबक भी मिल जाता है।
Published on:
12 Sept 2023 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
