22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब

अप्रेल में सावन का अहसास, रात में गरज चमक के साथ तेज बारिश

दिनभर धूप शाम बदला मौसम का मिजाज

Google source verification

सतना. वेस्टर्न डिस्टरवेंस का असर जिले के मौसम में लगातार जारी है। शनिवार को सुबह से मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली। लेकिन शाम होते ही एक बार फिर मौसम का मिजाज िबगड़ा गया और जिलेभर में गरज चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की गई।

अप्रेल हो छाए काले दबल व हो रही तेज बारिश बैशाख में सावन का अहसास करा रही है। लगभग 2 घंटे तक चले आंधी तूफान और बारिश के दौर से जिले का मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। शाम को शहर में 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि ग्रामीण अंचलों में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बिन मौसम लगातार हो रही बारिश से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दिन का अधिकतम तापमान 2 डिसे की वृद्धि के साथ 37.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।