
नई दिल्ली। अगर कोई आपसे कभी ये सवाल करें कि आपके कम से कम मार्क्स कितने आएं है तो जाहिर सी बात है कि आप एक बार जीरो बताने से परहेज जरूर करेंगे। दरअसल जीरो मार्क्स का रौब ही कुछ ऐसा है कि लोग सपने में भी जीरो मार्क्स हासिल नहीं करना चाहेंगे।
अगर किसी विषय में आपके जीरो मार्क्स आ भी जाए हैं तो आपको हर किसी से इस बात को छिपाएंगे भी। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि आपको ड़र रहेगा कि कहीं आप लोगों के बीच हंसी का पात्र न बन जाएं। इसलिए कई बार आप सामने वाले से हकीकत बताने से भी गुरेज करते है।
जीरो नंबर आने पर तरफ से खरी खोटी जो सुनने को मिलती है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि जीरो मार्क्स पाने वाले शख्स की किसी बड़ी नामचीन हस्ती ने तारीफ की हो? मगर ऐसा इस बार सच में हुआ है, जी हां आप सुन रहे है कि जीरो मार्क्स लाने वाले को इस बार खूब शाबाशी मिली है।
अब ये भी जान लीजिए कि आखिर ये तारीफ की किसने क्योंकि इसके भी बहुत अलग मायने है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्वांटम फिजिक्स विषय में शून्य नंबर लाने वाली एक महिला की जमकर तारीफ की है। दरअसल सराफिना नेंस नाम की एक महिला ने ट्वीट करते हुए लिखा, '4 साल पहले मुझे क्वांटम फिजिक्स एग्जाम में 0 मिला।
मैं अपने प्रोफेसर से इस डर के साथ मिली थी कि मुझे अपना मुख्य विषय अब बदलना होगा और साथ ही फिजिक्स को भी नाता तोड़ना होगा। वहीं आज मैं एक टॉप लेवल के एस्ट्रोफिजिक्स पीएचडी प्रोग्राम का हिस्सा हूं और 2 पेपर पब्लिश भी कर चुकी हूं।
STEM सभी के लिए भारी है- इस ग्रेड का मतलब यह नहीं है कि आप में इसे पूरा करने की काबिलियत नहीं है। Sarafina Nance के इस ट्वीट को रिट्वीट कर सुंदर पिचाई ने लिखा, ''बिल्कुल सही कहा और ये बेहद प्रेरणादायक है'। महिला ने जवाब देते हुए पिचाई को शुक्रिया कहा।
Updated on:
23 Nov 2019 05:28 pm
Published on:
23 Nov 2019 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
