2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किंग कोबरा से भी ज्यादा महंगा है बिच्छू का जहर, करोड़ों में है इसकी कीमत

Costly poision : बिच्छू के जहर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 करोड़ रुपए है कैंसर के इलाज के लिए नीले रंग के बिच्छू के जहर का इस्तेमाल किया जाता है

2 min read
Google source verification
posion.jpeg

नई दिल्ली। दुनिया में मौजूद हर चीज अनमोल है। तभी तो यहां जहर की कीमत भी करोड़ों में हैं। वैसे तो जहर लोगों को मौत की नींद सुला सकता है, लेकिन इसका प्रयोग सही पैमाने पर किए जाने से ये हजारों लोगों की जान भी बचा सकता है। तभी धरती पर मौजूद कई जहरीले जीवों के विष से कीमती दवाइयां बनाई जाती है। इसके लिए किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप के जहर का प्रयोग किया जाता है। मगर आज हम आपको एक अन्य ऐसे जीव के बारे में बताएंगे जिसका जहर इससे भी ज्यादा महंगा है। उसका नाम बिच्छू है।

भारत में अक्सर बिच्छू के काटने से होने वाली मौत की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। मगर क्या आपको पता है कि इस खतरनाक जीव का जहर कितना महंगा है। इंरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे बेचने पर आप करोड़पति बन सकते हैं। हाशिम अल घाइली नाम के एक फेसबुक पेज के मुताबिक बिच्छू के जहर को सबसे ज्यादा कीमती बताया गया है।

इस पोस्ट के मुताबिक बिच्छू के एक लीटर ज़हर की कीमत करीब 75 करोड़ साढ़े 86 लाख रुपए है। वहीं किंग कोबरा के एक लीटर ज़हर की कीमत लगभग 30 करोड़ 24.5 लाख रुपए है। ऐसे में बिच्छू का ज़हर थाईलैंड के विश्व प्रसिद्ध किंग कोबरा के ज़हर से भी महंगा है। बताया जाता है कि बिच्छू के ज़हर में करीब 50 लाख से भी ज़्यादा ऐसे यौगिक मौजूद रहते हैं, जिसे आज तक पहचाना ही नहीं जा सका है। मेडिकल साइंस के मुताबिक VIDATOX नाम की दवाई बनाने के लिए नीले रंग के बिच्छू के जहर का इस्तेमाल किया जाता है। क्यूबा में इस दवाई का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।