10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसरोवर झील के पास सुनाई देती है ये आवाज़, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए इसका रहस्य

कैलाश पर्वत के पास है ये झील हर साल लगता है श्रद्धालुओं का जमावड़ा सुनाई देती है अजीबों-गरीब आवाज़

2 min read
Google source verification
kailash mansarovar lake

मानसरोवर झील के पास सुनाई देती है ये आवाज़, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए इसका रहस्य

नई दिल्ली: भगवान शिव loard shiva और माता पार्वती का निवास माने जाने वाले कैलाश पर्वत के पास मानसरोवर झील स्थित है। यह झील दुनिया की सबसे साफ़ पानी वाली झीलों में से एक मानी जाती है। यह झील प्राकृतिक तौर से बनी है या इसे बनाया गया है ये बात आज तक कोई भी नहीं जान पाया है लेकिन इस झील से जुड़ा हुआ एक और रहस्य है जिसके बारे में आज तक वैज्ञानिक भी कुछ पता नहीं लगा पाए हैं।

कहानी असली मोगली की- 'दीना सनीचर' जिसे पाला था भेड़ियों ने, फिर एक दिन...

आपको बता दें कि कैलाश मानसरोवर और कैलाश पर्वत Kailash Mountain वाले क्षेत्र में एक अजीब आवाज़ सुनाई देती है जैसे यहां से कोई हवाई जहाज़ गुज़र रहा हो, जबकि ऐसा नहीं होता है। कहते हैं कि अगर इस आवाज़ को ध्यान से सुना जाए तो यह किसी डमरू या फिर ओम की आवाज़ जैसी सुनाई देती है।

ऐसा भी कहा जाता है कि सुबह के 2:30 से 3:45 बजे के आस-पास कैलाश मानसरोवर क्षेत्र में कई तरह की अलौकिक गतिविधियां Paranormal Activities होती हैं जिन्हें सिर्फ महसूस किया जा सकता है क्योंकि ये दिखाई नहीं देती हैं। ऐसा कहा जाता है कि कैलाश मानसरोवर में जो भी व्यक्ति एक बार डुबकी लगा लेता है उसे धरती पर दोबारा जन्म लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

ये सनसनीखेज़ Video हो रहा वायरल, देखें अपने ट्रेनर पर बब्बर शेर ने कैसे किया हमला

इस झील में हर साल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और खुद ही इस अलौकिक माहौल को महसूस करते हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो कैलाश मानसरोवर के आसपास सुनाई देने वाली आवाज़ के पीछे बर्फ पिघलने का हाथ हो सकता है क्योंकि जब भी बर्फ पिघलती है तो कई तरह की आवाज़ें सुनाई देती हैं। लेकिन श्रद्धालुओं की मानें तो इस आवाज़ के पीछे अलौकिक ताकतों का हाथ है। इसकी वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन कैलाश मानसरोवर का ये अनसुलझा रहस्य हमेशा लोगों को अचंभे में डालता रहता है।