हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अलग ही तरह का अंतरिक्ष यान दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को अमेरिका के न्यू बोस्टन में 24 अक्टूबर 2015 को रिकॉर्ड किया गया है। आेहिया सीम इलाके में शाम करीब 7 बजे रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिख रहे इस अज्ञात अंतरिक्ष यान को उड़ते हुए देखा है।
न्यू बोस्टन के रहने वाले थॉमस एस ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है, जबकि उसी वक्त उनके 17 साल के बेटे क्रिस्टोफार ने उसकी कुछ खास तस्वीरें भी ली ।

बताया जा रहा है कि इस शिप में खिड़कियां, चैम्बर्स और जगमगाती रोशनी नजर आईं है। माना जा रहा है कि ये स्पेसक्राफ्ट एलियंस का हो सकता है, क्योंकि इस तरह का स्पेसक्राफ्ट धरती पर बन पाना मुश्किल है। यूएफओ अधिकारियों का मानना है कि यह एक रियल एलियन स्पेसशिप है।
यहां देखेें वीडियो: