
Phuket Island
नई दिल्ली। वैसे तो ज्यादातर लोग खूबसूरत जगहों पर इसलिए जाते हैं क्योंकि वो बढ़िया-बढ़िया फोटोज खींच सकें। आजकल तो जमाना सेल्फी का है, ऐसे में हर जगह आपको लोग हाथ में मोबाइल पकड़कर पोज बनाते दिखेंगे, लेकिन अगर आप थाईलैंड (Thailand) के समुद्र तट पर घूमने जा रहे हैं तो वहां अपने मोबाइल और कैमरे को साइड में रख दें। क्योंकि यहां सेल्फी लेने पर आपको मौत की सजा (Sentence to death) सुनाई जा सकती है।
इतनी छोटी-सी बात के लिए मृत्युदंड दिए जाने का ये नियम भले ही अजीब लगे, लेकिन थाइलैंड के फुकेट आइलैंड में सेल्फी लेना कानून अपराध माना जाता है। ऐसा यहां के सुरक्षा कारणों को देखते हुए किया गया है। दरअसल फुकेट आइलैंड (Phuket Island) के पास एयरपोर्ट (Airport) है और यहां से अक्सर फ्लाइट्स उड़ानें भरती हैं। ऐसे में सुरक्षा अधिकारी नहीं चाहते हैं कि फ्लाइट के संचालन में किसी तरह की परेशानी आए। इसलिए उन्होंने टूरिस्ट के लिए यहां सेल्फी लेने पर चेतावनी दी हुई है।
ध्यान भटकने का डर
एयरपोर्ट संचालक का मानना है कि फुकेट आइलैंड के पास विमान काफी नीचे से उड़ान भरते हैं। ऐसे में पायलट को जमीन पर मौजूद चीजें साफ तौर पर नजर आती हैंं ऐसे में टूरिस्ट के सेल्फी लेने से उनका ध्यान भटक सकता है। जिससे चालक विमान पर अपना संतुलन खो सकता है। इससे पैसेंजर्स समेत उनकी जान रिस्क में पड़ सकती है। इससे बचाव के लिए सेल्फी को बैन किया गया है। इसके लिए आइलैंड पर एक सुरक्षा घेरा भी बनाया गया है।
Published on:
07 Dec 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
