5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खूबसूरत बीच पर सेल्फी लेना है सख्त मना, नियम की अनदेखी पर मिलती है मौत की सजा

Phuket Island : थाइलैंड के फुकेट आइलैंड पर फॉलो किए जाते है ये अजीबो-गरीब नियम आइलैंड के पास एयरपोर्ट होने की वजह से फोटो लेने पर है बैन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Dec 07, 2020

selfie1.jpg

Phuket Island

नई दिल्ली। वैसे तो ज्यादातर लोग खूबसूरत जगहों पर इसलिए जाते हैं क्योंकि वो बढ़िया-बढ़िया फोटोज खींच सकें। आजकल तो जमाना सेल्फी का है, ऐसे में हर जगह आपको लोग हाथ में मोबाइल पकड़कर पोज बनाते दिखेंगे, लेकिन अगर आप थाईलैंड (Thailand) के समुद्र तट पर घूमने जा रहे हैं तो वहां अपने मोबाइल और कैमरे को साइड में रख दें। क्योंकि यहां सेल्फी लेने पर आपको मौत की सजा (Sentence to death) सुनाई जा सकती है।

इतनी छोटी-सी बात के लिए मृत्युदंड दिए जाने का ये नियम भले ही अजीब लगे, लेकिन थाइलैंड के फुकेट आइलैंड में सेल्फी लेना कानून अपराध माना जाता है। ऐसा यहां के सुरक्षा कारणों को देखते हुए किया गया है। दरअसल फुकेट आइलैंड (Phuket Island) के पास एयरपोर्ट (Airport) है और यहां से अक्सर फ्लाइट्स उड़ानें भरती हैं। ऐसे में सुरक्षा अधिकारी नहीं चाहते हैं कि फ्लाइट के संचालन में किसी तरह की परेशानी आए। इसलिए उन्होंने टूरिस्ट के लिए यहां सेल्फी लेने पर चेतावनी दी हुई है।

ध्यान भटकने का डर
एयरपोर्ट संचालक का मानना है कि फुकेट आइलैंड के पास विमान काफी नीचे से उड़ान भरते हैं। ऐसे में पायलट को जमीन पर मौजूद चीजें साफ तौर पर नजर आती हैंं ऐसे में टूरिस्ट के सेल्फी लेने से उनका ध्यान भटक सकता है। जिससे चालक विमान पर अपना संतुलन खो सकता है। इससे पैसेंजर्स समेत उनकी जान रिस्क में पड़ सकती है। इससे बचाव के लिए सेल्फी को बैन किया गया है। इसके लिए आइलैंड पर एक सुरक्षा घेरा भी बनाया गया है।