8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

7 मुंह वाले सांप की खाल दिखने पर इस गांव में मची अफरा-तफरी, जानें क्या है सच्चाई

हिंदू पौराणिक कथा में इस अनोखे मुंह वाले सांप का है ज़िक्र कनाकापुरा नाम के इस गांव के लोगों को बुधवार की सुबह इस अनोखे सांप की खाल नज़र आई

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Oct 11, 2019

nwal.png

,,

नई दिल्ली। कर्नाटक के एक गांव के लोगों का दावा है कि उन्हें 7 मुंह वाले सांप की खाल मिली है। कनाकापुरा नाम के इस गांव के लोगों को बुधवार की सुबह इस अनोखे सांप की खाल नज़र आई। हिंदू पौराणिक कथा में इस अनोखे मुंह वाले सांप का ज़िक्र है। शेषनाग को भगवान विष्णु का वाहन माना जाता है। हिंदू मान्यतों के अनुसार, एक काल था जब क्षीरसागर में विष्णु भगवान शेषनाग पर शयन करते हैं। कई बार इस बात पर बहस छिड़ चुकी है वर्त्तमान काल में भी शेषनाग का अस्तित्व है या नहीं। सोशल मीडिया पर ऐसे अनोखे नाग की फेक तस्वीरें भी वायरल होती रही हैं।

मेरीगोवदना डोडी गांव के लोगों ने जब सांप की खाल देखी तो वे हैरान रह गए। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के गांव में भी ये खबर फ़ैल गई और लोग दूर-दूर ऐसे इस अनोखी खाल को देखने पहुंचे। भारत में ऐसा कई बार होता रहा है जब ऐसी अनोखी चीजों को लोग सीधे आस्था से जोड़ लेते हैं। ऐसा ही कुछ कर्नाटक के इस गांव में भी हुआ। यहां के लोगों को जैसे पता चला वे कुमकुम हल्दी लेकर इस खाल की पूजा करने लगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के लोगों का दावा है कि 6 महीने पहले भी इस तरह की खाल यहां के लोगों को दिखाई दी थी। तब उस खाल की पूजा के बाद यहां एक मंदिर भी स्थापित किया गया था। गांव वालों के मुताबिक, 'फिर एक बार मंदिर के पास इस तरह की खाल दिखाई देने पर लोगों का विश्वास और बढ़ गया है।' बता दें कि जानवरों में एक से ज्यादा सिर होने की अवस्था को पॉलीसेफेली कहा जाता है। पॉलीसेफेली की अवस्था में सबसे ज्यादा सिर की संख्या तीन थी और अब तक किसी भी जानवर में 7 सिर नहीं पाया गया है।