
Whats app पर यह काम कर महिला कमाती हैं लाखों, social media के सही इस्तेमाल से बना रहीं हैं पहचान
नई दिल्ली।whats app का ज्यादातर इस्तेमाल हम चैटिंग करने, एक-दूसरे को मजेदार वीडियो भेजने व तस्वीरें शेयर करने के लिए करते हैं। इससे ज्यादा हम इसमें और कुछ नहीं करते हैं। कभी-कभार हमें इन चीजों की इतनी लत लग जाती है कि हमें लगने लगता है कि इससे हमारा कीमती वक्त बर्बाद हो रहा है और चाहकर भी हम ऐसा करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। हालांकि इस बात पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि चीजें कभी बुरी नहीं होती हैं बल्कि हम उन्हें किस तरह से इस्तेमाल करते हैं यह ज्यादा मायने रखता है।
आज हम आपको उस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने व्हाट्स ऐप के जरिए लाखों की कमाई कर ली हैं। इनका नाम सनमुगा प्रिया है जो पिछले करीब 3 साल से whats app के माध्यम से साड़ी बेचने का काम कर रही हैं। सनमुगा ने तकरीबन 2000 से ज्यादा re sellers का नेटवर्क भी बना लिया है।
सनमुगा की सास लोगों के घर-घर जाकर साड़ी बेचने का काम करती थीं। सनमुगा अपनी सास से काफी प्रभावित थीं। साल 2014 में जब उनकी सास का देहांत हो गया तो सनमुगा ने उनके बिजनेस की कमान संभाली। सनमुगा को social media की थोड़ी-बहुत जानकारी थी और वह धीरे-धीरे इनका इस्तेमाल साड़ियों को बेचने के लिए करने लगीं। उनके whats app group में लोगों की संख्या बढ़ती गयी।
चेन्नई की रहने वाली सनमुगा आज के समय में रोजाना 50 -60 साड़ियां बेचती हैं। त्यौहार के दिनों में यह संख्या 100 तक पहुंच जाती है। साड़ियों का विज्ञापन वह Facebook page के जरिये करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2016 में सनमुगा की आय करीब 2.4 करोड़ रुपये थी।
Published on:
10 Mar 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
