30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शवयात्रा देखते ही करें ये काम, हो जाएंगे आप सारे दुख दूर

जब भी आपको रास्ते में शवयात्रा दिखे तो सबसे पहले दोनों हाथ जोड़कर उसको प्रणाम करे और शिव-शिव नाम का उच्चारण करे। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि जिस भी इंसान की मौत हुई हैं, वो अपने साथ उस इंसान के भी सारे सुख दुख, दर्द और कष्ट भी ले जाता है, जो उसको उस समय प्रणाम कर रहा है.....

2 min read
Google source verification
shav1.jpg

मौत हर इंसान का आखिरी पड़ाव होता है। हर कोई लाश को देखकर सन्न रह जाता है और कुछ लोग शुभ तो कुछ अशुभ मानते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी एक सच्चाई से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो पूरी तरह से सच है। आपको शायद ही यह जानकर यकीन होगा कि रास्ते में शव को ले जाते वक्त देखना शुभ होता है। शवयात्रा देखकर घबराना नहीं चाहिए बल्कि मरने वाले इंसान की आत्मा आपको आशीर्वाद देती हैं और आपके रुके हुए काम भी तुरंत बनने लग जाते हैं, तो चलिए आप भी जान लीजिए ऐसे कौन से काम है, जो हमें शवयात्रा को देखकर करने चाहिए।

एक लौंग पलट देगी आपकी किस्मत, करें यह आसान सा अचूक उपाय

-जब भी आपको रास्ते में शवयात्रा दिखे तो सबसे पहले दोनों हाथ जोड़कर उसको प्रणाम करे और शिव-शिव नाम का उच्चारण करे। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि जिस भी इंसान की मौत हुई हैं, वो अपने साथ उस इंसान के भी सारे सुख दुख, दर्द और कष्ट भी ले जाता है, जो उसको उस समय प्रणाम कर रहा है।

-मरे हुए इंसान को शिव जिसका मतलब उसको मुक्ति मिले। ये कुछ ऐसे छोटे-छोटे नियम है, जिनको करके हमें लाभ मिल सकता है और मरने वाले इंसान की आत्मा को शांति भी मिलती हैं।

Rashi Parivartan 2020 : 03 नवंबर को बुध का तुला में मार्गी होना दिखाएगा कमाल, जानें राशियों पर असर

-कहा जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति की शवयात्रा निकले तो रास्ते में गांव जरूर पड़ना चाहिए। पुराणों में कहा गया है जो भी इंसान ब्राह्मण की अर्थी को कंधा देता, उसे जीवन के हर कदम पर 1 यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है।

-हिंदू शास्त्रों के अनुसार अगर कोई भी ब्राह्मण व्यक्ति दूसरे ब्राह्मण व्यक्ति की अर्थी को अपने स्वार्थ और पैसों के लिए कंधा देता है, तो वो ब्राह्मण व्यक्ति 10 दिन तक अशुद्ध रहता है। शवयात्रा को देखते ही थोड़ी देर के लिए उस जगह पर ही खड़े होकर भगवान से मरने वाले इंसान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

नवंबर 2020 : इस माह के त्यौहार, पर्व और शुभ मुहूर्त

-धार्मिक दृष्टिकोण के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी शवयात्रा को देखना शुरू माना जाता है। मान्यता ये है कि अगर कोई इंसान शव यात्रा को देख भर लेता है, तो उसके सभी काम पूरे हो जाते हैं। उसके जीवन में खुशियां आती हैं और सभी दुख दूर हो जाते हैं।