8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भेड़ की कोख से जन्मा इंसान जैसा दिखने वाला यह बच्चा, जानिये क्या है पूरा मामला

साउथ अफ्रीका में एक गांव में हुई इस घटना के बारे में जान कर रह जाएंगे आप सब दंग।

less than 1 minute read
Google source verification
abnormal sheep in south africa

abnormal sheep in south africa

जब आप भेड़ के बारे में सोचते है तो आपके दिमाग में क्या आता है? एक गुदगुदा, गोल, ऊन से लदा हुआ जीव।

साउथ अफ्रीका के पूर्वीय भाग में स्थित लेडी फ्रेर नाम के गांव में भेड़ ने एक इंसान जैसे दिखने वाले जीव को जन्म दिया। यह देख कर सभी गांव वाले दंग रह गए और घबरा उठे। कई लोगों ने तो इसे एक चमत्कार माना जबकि कुछ लोगों उसे राक्षस बता रहे थे। यह खबर आग की तरह फैल गयी और वहां करीब चार हज़ार लोगों जमा हो गए।

इस घटना के बाद यहां अफरा - तफरी का माहौल बन गया जिसके कारण पूर्वी कैंप के ग्रामीण विकास विभाग ने विशेषज्ञों को भेज कर इस जीव की कई जांचें करवाई। पशु चिकित्सा सेवा के मुख्य निर्देशक डॉ लुबाबालो मरवेबी ने बताया कि यह भेड़ का बच्चा भले ही किसी इंसान की तरह लगता हो लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

उन्होंने भेड़ के बच्चे के बारे में बताते हुए कहा "यह फोटो कोई अफवाह नहीं है लेकिन यह गंभीर रूप से विकृत भेड़ का बच्चा इस सप्ताह लेडी फ़्रेरे में पैदा हुआ था, जो एक नज़र में एक मानव के जैसा प्रतीत होता है। यह मानव नहीं है लेकिन एक भेड़ के द्वारा यह विकृत जन्मा उन्ही की जाती का है और अपनी मां के गर्भ में ही यह प्रारंभिक चरण में रिफ्ट वैली फिवर से संक्रमित हो गया था। "

डॉक्टरों का मानना है कि भेड़ ने जब गर्भ में धारण किया, उस समय इलाके में बारिश का मौसम था । जिसके चलते इस बीमारी को फैलाने वाले मच्छरों की तादाद ज़्याद होती है। जिस वज़ह से इसके संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।

डॉक्टर मवेबी ने कहा कि लोगों को इस बात से घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।