नई दिल्ली। अजब-गजब चीजों से भरी इस दुनिया में हमें कब क्या अनोखी चीज देखने को मिल जाए कुछ कह नहीं सकते। अब इस वीडियो को ही ले लीजिए इस वीडियो में दिख रही यह मकड़ी अनोखी है। सिक्स आइड सैंड स्पाइडर Sicarius के नाम से जानी जाने वाली यह मकड़ी रेतीली जगह पर रहती है। इसकी खास बात यह है कि यह कई महीनों तक बिना खाए पिए ज़िंदा रह सकती है। इसके मालिक का दावा है कि इस मकड़ी ने पिछले 8 महीने से कुछ नहीं खाया है। खास प्रजाति की यह मकड़ी अपने शिकार से नमी लेती है जो इसे कई दिनों तक ज़िंदा रखता है। बता दें कि सिक्स आइड सैंड स्पाइडर एक ज़हरीली प्रजाति की मकड़ी होती है।