16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह कंपनी मौज-मस्ती के साथ नीद लेने के भी देती है सैलरी, आप भी करें आवेदन

नौकरी चाहें किसी प्राइवेट संस्थान में हो या फिर किसी सरकारी कंपनी में हर कर्मचारी यही चाहता है कि उसके काम की अच्छी सैलरी मिले।

2 min read
Google source verification
sleeping during company work

यह कंपनी मौज-मस्ती के साथ नीद लेने के भी देती है सैलरी, आप भी करें आवेदन

नई दिल्ली। नौकरीपेशा कर्मचारियों को इतना काम होता है कि वो ना तो चैन से सो पाते हैं और न ही चैन से खा पाते हैं। इस दौरान लोग अपनी सेहत से भी खिलवाड़ करने लगते हैं और अनियमित दिनचर्या के शिकार हो जाते हैं। आमतौर पर ऐसा लोग मजबूरी बस करते हैं क्योंकि नौकरी एक ऐसा जरिया है जिससे पूरी दूनिया में लाखों लोगों का घर चलता है। नौकरी चाहें किसी प्राइवेट संस्थान में हो या फिर किसी सरकारी कंपनी में हर कर्मचारी यही चाहता है कि उसके काम की अच्छी सैलरी मिले।

लेकिन इन सब चीजों के साथ सबसे जरूरी चीज है आपके स्वास्थ रहने के लिए पूरी नींद लेना , जिसका ख्याल सभी लोगों को रखना चाहिए। लेकिन जब इस बात का ध्यान खुद आपकी कंपनी रखने लगे तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही नौकरी के बारे में बताने जा रहे है। जहां पर आपको बेहतरीन सैलरी के साथ-साथ, थोड़ी मौज-मस्ती और नीद पूरी करने के लिए भी समय दिया जाता है।

विश्वभर में ऐसी कई सारी नौकरियां है जहां पर आपको काम करने के साथ साथ आराम से सोने के लिए भी सैलरी दी जाती है। ऐसा ही एक देश है जापान। जहां एक वेडिंग ऑर्गनाइजर, क्रेजी इंक नामक कंपनी अपने सभी कर्मचारियों की सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखती है। खास बात यह है कि यहां पर हर काम करने वाले कर्मचारियों को उनकी भरपूर नींद के लिए भी पैसे दिए जाते है। कंपनी सभी कर्मचारियों को पाइंट देती है। इन पांइट के अनुसार जो कर्मचारी सप्ताह के पांच दिन रात में करीब 6 घंटे की नींद लेते हैं। उन्हें हर साल 64,000 येन ( करीब 41,000 हजार भारतीय रुपए) दिए जाते हैं।

खास बात यह है कि कोई भी कर्मचारी किसी तरह की चिटिंग ना करे इसके लिए कंपनी ने ऐयरवेय नाम का एक ऐप भी तैयार किया है जिससे वह कर्मचारियों की नींद का सही जायजा ले सके। दरअसल यहां के लोग काम इतना ज्यादा करते है कि इन लोगों को अराम करने के लिए समय ही नही मिल पाता इसलिए अब यहां कि कंपनी नें ऐसे नियम बनाए गए हैं जिससे कर्मचारियों को भरपूर आराम मिल सके।