
कभी इस गुफा में फंसे थे फुटबॉल खिलाड़ी आज बन गई है आकर्षण का केंद्र, कारण आपको हैरान कर देगा
नई दिल्ली। अमूमन आपने देखा होगा कि जब आप किसी चौराहे या किसी पार्क में जाते हैं, तो वहां आपको किसी नेता या किसी महान पुरुष की मूर्ति दिखाई देती है। इन दिनों ऐसी ही एक मूर्ति थाईलैंडThailand में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। हाल ही में एक मूर्ति मिली और ये मूर्ति उस गोताखोर की है, जिसने फुटबॉल टीम ( football team ) 'वाइल्ड बोअर्स' की जान बचाई थी। लेकिन दुख की बात ये रही कि उस दौरान खिलाडियों ( Players )की जान बचाते बचाते उनकी मृत्यु हो गई थी। ये घटना पिछले साल की है।
दरअसल, थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा 23 जून 2018 को उस समय चर्चा में आई थी, जब बाढ़ का पानी ( water )भर जाने के कारण गुफा में फुटबॉल टीम के कम उम्र के खिलाड़ी गुफा में फंस गए थें। इन सभी खिलाड़ियों की उम्र 11 से 16 साल के बीच थी। इन खिलाडियों के साथ उनके कोच भी उसी गुफा के अंदर फंसे हुए थे। मगर अब यह गुफा पर्यटक ( Tourist ) स्थल में तब्दील हो गया है। यहां एक साल के अंदर-अंदर करीब पांच हजार से भी अधिक पर्यटक आ चुके हैं।
साइट के प्रबंधक कैवी प्रसोमफोन ने मीडिया को बताया कि पिछले साल जून से लेकर अब तक यानि करीब एक साल के बीच 13 लाख पर्यटक आए हैं। साथ ही इस गुफा को लेकर सरकार अपनी नई तरह की योजनाएं बना रही हैं। राष्ट्रीय उद्यान के बाहर कैंपिंग की जगह, शॉपिंग की जगह, रेस्तरां (resturent ), होटल ( hotel) आदि के निमार्ण के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
जब इस बारे में एक पर्यटक से पूछा गया तो उसने मीडिया को बताया कि मैं इस गुफा ( cave )को अपनी आखों से देखना चाहता था और महसूस करना चाहता था जो बहुत ही कमाल का नजारा है। साथ ही उसने यह भी बताया कि कुछ डॉलर में ही पर्यटक साइट पर फ्रेम की गई फोटों को वो ले सकेंगे और फुटबॉलर्स के पोस्टर ले सकेंगे। साथ ही यहां ऐसी अनोखी शर्टें भी मिलती हैं, जिन पर गोताखोर समन गुआन का चेहरा बना है।
ये गुफा पहले बारह मासूमों की जान की दुश्मन बनी हुई थी, लेकिन अब उस गुफा को पर्यटन स्थल बना दिया गया है।
Updated on:
18 Jun 2019 05:14 pm
Published on:
18 Jun 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
