
नई दिल्ली। कई दिनों से सोशल मीडिया ( social media ) पर एक अलग ही तरह की दिखने वाली मकड़ी ( spider |) वायरल ( viral ) हो रही है। लोग इस मकड़ी को देख डर रहे हैं। इस मकड़ी का चेहरा इंसान की तरह लग रहा है, जिसे लोग स्पाइडर-मैन ( Spider-Man ) कह रहे हैं। इस अजीबो (weird ) -गरीब मकड़ी को चीन ( chaina ) में देखा गया है। पास से देखने पर इसका चेहरा, आंखें और मुंह इंसान की तरह दिख रहा है।
चीन के एक स्थानीय मीडिया हाउस ने इसका एक वीडियों शेयर किया है। इस पर लोगों ने कमेंट किया है कि- "स्पाइडरमैन मिल चुका है?, क्या आप इसकी प्रजाति को जानते हैं?।' इस मकड़ी को चीन के हुनान के एक घर में देखा गया है। अब इसकी प्रजाति के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- मकड़ी को हुनान के युआनजियांग शहर में पौधे पर चलता देखा गया था। इस मकड़ी को एक ली नाम की महिला ने ढूंढा था। जिसने कहा कि मकड़ी की पीठ पर काली रेखाएं मानव बालों से मिलती-जुलती हैं।
लोगों ने दिए शेयर की गई वीडियो पर दिए कमेंट
-यह स्पाइडरमैन नहीं है, यह वीईएनओएम (Venom) है।
-दूसरे ने कहा कि इस रहस्य को सुलझाने में अच्छा लग रहा है। यह मकड़ी हानिकारक नहीं हैं। फोटों में जिस मकड़ी का जिक्र किया है, वो थोमिसिड, एब्रेक्टेला ट्रिकोसिडेटा के जैसी दिखती है।
Updated on:
20 Jul 2019 03:24 pm
Published on:
20 Jul 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
